All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Samsung ला रहा आम आदमी के लिए खास Smartphone! पहली झलक देख लोग बोले- एकदम लल्लनटॉप

Samsung भारत में अपना मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम Samsung Galaxy M34 5G है. कंपनी ने इसकी घोषणा कर दी है. कंपनी ने टीज करना शुरू कर दिया है. कंपनी ने घोषणा की है कि फोन अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. टीजर में फोन के पिछले डिजाइन को भी दिखाया गया है. अन्य M Series की तरह ही ये फोन भी फ्लैट डिजाइन देगा. फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे होंगे. इसके अलावा टीजर के बारे में कोई जानकारी नहीं है. टिपस्टर अभिषेक यादव ने फोन के स्पेक्स शीट को दिखाया है.

ये भी पढ़ेंशुरू हो गई Infinix के इस फोन की सेल, कम कीमत और फीचर्स हैं कमाल, मिल रहें कई खास ऑफर्स

Samsung Galaxy M34 5G specs (expected)

अभिषेक के अनुसार फोन को एक 6.6 इंच के sAMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जाना चाहिए. यह डिस्प्ले फुल एचडी+ रिज़ॉल्यूशन और स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा, जिससे हाई क्वालिटी का आनंद लिया जा सकेगा. फ्रंट कैमरा संभावित रूप से स्क्रीन के शीर्ष पर नॉच के भीतर स्थित होगा, जो स्लिम और शानदार नजर आएगा. 

Samsung Galaxy M34 5G Camera

डिवाइस एक 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ लैस होगा, जो उच्च-रिज़ोल्यूशन फ़ोटोग्राफ़ी प्रदान करेगा। साथ ही, उसमें एक 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और एक 5MP मैक्रो सेंसर भी होने की उम्मीद है. सेल्फी लेने के लिए, यह फ़ोन 13MP का फ्रंट कैमरा प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ेंGreen Diamond: क्या आप जानते हैं इसकी खासियत, जिसे PM Modi ने अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden को किया गिफ्ट

गैलेक्सी M34 5G  मीडियाटेक डाइमेंशन 1080 SoC द्वारा संचालित होगा. यह वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3 को सपोर्ट करेगा और इसमें यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट की सुविधा होगी. फोन का वजन लगभग 199 ग्राम होने की संभावना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top