All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Business Idea: मानसून सीजन में इन सब्जियों की खेती के लिए हो जाएं तैयार, अभी से आसमान छूने लगे हैं भाव

बरसात के मौसम में सब्जियों की काफी दिक्कत रहती है. ऐसे में अगर आपके पास अच्छी क्वालिटी की सब्जियां होगी तो इसकी डिमांड बहुत बढ़ जाएगी. आप इन सब्जियों को बेचकर शानदार मुनाफा कमा सकते हैं.

नई दिल्ली. आजकल लोग तेजी से खेती की ओर रुख कर रहे हैं. लोग अलग-अलग सीजन में अलग-अलग फसलों, फलों और सब्जियों की खेती करते हैं. ऐसे में अगर आप भी कुछ करने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही आइडिया दे रहे हैं. आप इस बरसात के सीजन में मूली, पालक, पत्ता गोभी, बैंगन आदि की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें ICICI Bank में मर्ज हुई ये कंपनी, अब निवेशकों को 100 की जगह मिलेंगे 67 शेयर्स

आमतौर पर बरसात के सीजन में 3 तरह की सब्जियों की खेती होती है. बेल वाली सब्जियां, खड़ी फसल की सब्जियां और जमीन के अंदर होने वाली सब्जियां आदि. ऐसे में अगर हम बरसात में बोई जाने वाली सब्जियों की बात करें तो फूलगोभी, पत्तागोभी, खीरा, बैंगन, करेला, लौकी, पालक, बींस, भिंडी, प्याज, मिर्च और मूली आदि उगाई जा सकती है.

मानसून में सब्जियों की खेती
भारत में मानसून का महीना जून से लेकर अगस्त तक या ज्यादा से ज्यादा 15 सितंबर तक होता है. ऐसे में बरसात में जहां कुछ सब्जियों की नर्सरी तैयार की जाती है, तो वहीं बहुत सी सब्जियों के बीजों को सीधे खेतों में बुआई की जाती है.

ये भी पढ़ेंबंद होगी शेयर बाजार पर मुफ्त का ज्ञान देने वालों की दुकान! फर्जी इंफ्लुएंशर्स पर नकेल कसने की तैयारी में SEBI

इन बातों का रखें खास ध्यान
टमाटर, मिर्च, तोरी, लौकी, गोभी, प्याज आदि पौधे से उगाई जाने वाली प्रमुख सब्जियां है. वहीं अच्छी फसल उगाने के लिए पौधे का स्वस्थ होना बेहद जरूरी होता है. इसलिए मिट्टी में पर्याप्त मात्रा में जैविक पदार्थ होने चाहिए. साथ ही नर्सरी के लिए ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जहां पानी नहीं ठहरता या भरता हो. इसके अलावा, बारिश में वायरस से होने वाले रोगों और कीटों से भी फसलों की सुरक्षा करनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंUPI Based Payment System: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, 15 अगस्‍त तक हर गांव पहुंचेगी यह सुव‍िधा; लोगों की बल्‍ले-बल्‍ले

कमाई
बता दें कि बरसात के मौसम में सब्जियों की काफी दिक्कत रहती है और भाव भी आसमान छूने लगते हैं. ऐसे में अगर आपके पास अच्छी क्वालिटी की सब्जियां होगी तो इसकी डिमांड बहुत बढ़ जाएगी. ऐसे में आप इन सब्जियों को बेचकर शानदार मुनाफा कमा सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top