All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

UPI Based Payment System: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, 15 अगस्‍त तक हर गांव पहुंचेगी यह सुव‍िधा; लोगों की बल्‍ले-बल्‍ले

Digital Payments: पंचायती राज मंत्रालय के सचिव सुनील कुमार ने बताया कि करीब 98 प्रतिशत पंचायतें पहले से ही यूपीआई बेस्‍ड पेमेंट शुरू कर चुकी हैं. कुमार ने कहा, ‘सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (PMFS) के जर‍िये लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.

UPI Based Payment: सरकार की तरफ से सभी पंचायतों के अपडेशन पर लगातार काम क‍िया जा रहा है. अब सरकार ने सभी पंचायतों को 15 अगस्त तक यूपीआई सुविधा से लैस करने का टारगेट रखा है. देश में सभी पंचायतें विकास कार्यों और राजस्व संग्रह के लिए इस स्वतंत्रता दिवस से जरूरी रूप से डिजिटल पेमेंट सर्व‍िस का इस्‍तेमाल करेंगे और यूपीआई उपयोग करने वाले घोषित कर दिए जाएंगे. पंचायती राज मंत्रालय की तरफ से एक लेटर के जर‍िये यह जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ेंऑल टाइम हाई पर पहुंचे Apple के शेयर, कंपनी का mCap 3 ट्रिलियन डॉलर के करीब

98 प्रतिशत पंचायतों में पहले ही सुव‍िधा शुरू हुई

मंत्रालय की तरफ से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा गया क‍ि मुख्यमंत्रियों, सांसदों और विधायकों जैसे प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में यूपीआई उपयोग करने वाले पंचायतों की ‘घोषणा और उद्घाटन’ करना चाहिए. पंचायती राज मंत्रालय के सचिव सुनील कुमार ने बताया कि करीब 98 प्रतिशत पंचायतें पहले से ही यूपीआई बेस्‍ड पेमेंट शुरू कर चुकी हैं. कुमार ने कहा, ‘सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (PMFS) के जर‍िये लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. अब पंचायतों को भुगतान डिजिटल तरीके से किया जाएगा. चेक और नकदी से भुगतान लगभग बंद हो गया है.’

ये भी पढ़ेंबंद होगी शेयर बाजार पर मुफ्त का ज्ञान देने वालों की दुकान! फर्जी इंफ्लुएंशर्स पर नकेल कसने की तैयारी में SEBI

पेमेंट प्‍लेटफॉर्म की ड‍िटेल कर्मचार‍ियों के साथ शेयर की
उन्होंने कहा, ‘अब यह लगभग हर जगह पहुंच चुका है. हम पहले ही करीब 98 प्रतिशत पंचायतों को कवर कर चुके हैं.’ पंचायतों को भी सर्व‍िस प्रोवाइड और ‘वेंडर’ के साथ 30 जून को बैठक करने के लिए कहा गया है. गूगल पे, फोनपे, पेटीएम, भीम, मोबिक्‍व‍िक, व्हाट्सएप पे, एमेजन पे और भारत पे जैसे यूपीआई प्‍लेटफॉर्म के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड‍िटेल वाली ल‍िस्‍ट सूची मंत्रालय ने साझा की है.

ये भी पढ़ें ICICI Bank में मर्ज हुई ये कंपनी, अब निवेशकों को 100 की जगह मिलेंगे 67 शेयर्स

15 जुलाई तक सर्व‍िस प्रोवाइड चुनना होगा
मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार, पंचायतों को 15 जुलाई तक उपयुक्त सर्व‍िस प्रोवाइड को चुनना होगा और 30 जुलाई तक ‘वेंडर’ के नाम बताने होंगे. पंचायतों को एकल ‘वेंडर’ को चुनने के लिए कहा गया है, जो पूरे क्षेत्र को कवर करता है. वास्तविक समय में लेनदेन की निगरानी के लिए एक केंद्रीकृत डैशबोर्ड बनाने की भी सिफारिश की गई है. अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए जाएंगे.

पंचायती राज राज्यमंत्री कपिल मोरेश्‍वर पाटिल ने कहा कि डिजिटल लेनदेन चालू करने से भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘अब ज्यादातर पंचायतें डिजिटल लेनदेन कर रही हैं. इससे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में मदद मिलेगी….’ सरकारी आंकड़ों के अनुसार, सिर्फ जनवरी, 2023 में ही 12.98 लाख करोड़ रुपये के 806.3 करोड़ लेन-देन ‘भीम’ के माध्यम से किए गए. इसमें से करीब 50 प्रतिशत लेन-देन ग्रामीण एवं आसपास के क्षेत्रों में हुए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top