शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स Sensex, Nifty, Bank Nifty समेत अन्य रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहे हैं. बाजार में शुक्रवार (30 जून) को तूफानी देखने को मिल रही है. बता दें कि जुलाई सीरीज का आज पहला कारोबारी दिन भी है. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि जुलाई में बाजार का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा रहा है? इस पर ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम ने खास रिसर्च की है.
ये भी पढ़ें– Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों से मिला करीब 2 करोड़ का सोना, ऐसी जगह छिपाया बता भी नहीं सकते
निफ्टी 50 की चाल
जुलाई महीना रहता है निफ्टी के साल का सबसे बढ़िया महीना
जुलाई में निफ़्टी का औसतन 3.2% रिटर्न रहता है
पिछले 20 साल में निफ्टी ने जुलाई में 16 बार दिए पॉजिटिव रिटर्न
2014 से अब तक सिर्फ 1 बार जुलाई में निफ्टी में निगेटिव रहा
जुलाई में बैंक निफ्टी का रिकॉर्ड
जुलाई बैंक निफ्टी के लिए भी सबसे मजबूत महीना
जुलाई में बैंक निफ्टी से औसतन 4% का रिटर्न
पिछले 20 साल में बैंक निफ़्टी ने जुलाई में 16 बार दिए पॉजिटिव रिटर्न
2014 से अब तक सिर्फ 2 बार जुलाई में निफ़्टी में नेगेटिव रहा
ये भी पढ़ें– पूर्व PM नेहरु के कहने पर टाटा ने शुरू की थी Lakme, एक लव स्टोरी से खोजा गया नाम, बदल दी फैशन की परिभाषा
निफ्टी मिडकैप 100 का ट्रैक रिकॉर्ड
2005 से अभी तक हर जुलाई में औसतन 3% रिटर्न ( April: 4.5%)
2014 से अब तक सिर्फ 2 बार जुलाई में नेगेटिव रहा
निफ्टी स्मॉल कैप 100 रहा निगेटिव
2014 से अब तक सिर्फ 2 बार जुलाई में नेगेटिव रहा
2014 से अब तक का औसतन रिटर्न 4.7%