All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

छोटे और मझोले शेयरों में जबरदस्त तेजी, Nifty का स्मॉल कैप इंडेक्स अब तक के उच्चतम स्तर पर

भारतीय शेयर बाजार में आज हल्की गिरावट जरूर देखने को मिल रही हो लेकिन स्मॉल कैप शेयरों में तेजी का रुझान बरकरार है। इस कारण यह अब तक के अपने उच्चतम स्तर को छू गया है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Nifty SmallCap 100 Index: शेयर बाजार में सोमवार के कारोबारी सत्र में छोटे-मझोले शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इस कारण आज बाजार खुलने के साथ ही शुरुआत कारोबार में निफ्टी का स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.65 प्रतिशत बढ़कर अपने अब तक के उच्चतम स्तर 10,819.45 अंक को छू गया।

ये भी पढ़ें

ये भी पढ़ेंAadhaar से जुड़ी हर जानकारी पाना हो जाएगा आसान, UIDAI का ये टोल फ्री नंबर आपके आएगा काम

Nifty SmallCap 100 सोमवार के सत्र में 10,793.45 अंक पर 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ खुला था। शुक्रवार के सत्र में ये 10,740.50 अंक पर बंद हुआ था। इसके साथ निफ्टी के मिड कैप 100 इंडेक्स में जबरदस्त तेजी हुई है। यह 187.55 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 35,331.85 अंक पर है।

कैसा रहा बाजार का हाल?

हालांकि, शुरुआत में सकारात्मक खुलने के बाद भारतीय बाजार के हल्के लाल निशान में आ गए। बीएसई सेंसेक्स 103 अंक गिरकर 63,272 अंक और एनएसई निफ्टी 34.65 अंक गिरकर 18,791 पर कारोबार कर रहा था।

ये भी पढ़ें– अगले महीने हो सकती है GST Council की बैठक, फर्जी जीएसटी पंजीकरण पर रोक लगाने के लिए किए जाएंगे उपाय

कौन-से हैं टॉप गेनर्स ?

आज निफ्टी स्मॉल कैप इंडेक्स में जेबी केमिकल एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड, बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड, और मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड टॉप गेनर्स में थे।

स्मॉल कैप शेयरों में तेजी बाजार के सकारात्मक रुख को दिखाता है। एफआईआई की ओर से भी बाजार में लगातार खरीदारी की जा रही है। पिछले चार कारोबारी सत्रों में एफआईआई की ओर से 7,272 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। शुक्रवार के सत्र में एफआईआई की ओर से 794.78 करोड़ रुपये की खरीदारी की गई थी।

ये भी पढ़ें– 7% का ब्याज Saving Account पर, इन बैंकों में मिल रहा है दमदार ब्याज

बता दें, एक जून से लेकर 16 जून तक के कारोबारी सत्र में एफपीआई भारतीय बाजार में 16,406 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं। इससे पहले मई में विदेशी निवेशकों ने 43,838 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top