All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में छप्पर फाड़ तेजी, बीएसई का मार्केट कैप 297 लाख करोड़ के पार

Share Market सेंसेक्स का मार्केट कैप रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। साथ ही बेंचमार्क सेंसेक्स ने भी आज के कारोबारी सत्र में अपने सभी पुराने उच्चतम स्तर को तोड़ते हुए नया उच्चतम स्तर बनाया है। एचडीएफसी एचडीएफसी बैंक अल्ट्राटेक सीमेंट टाटा स्टील बजाज फाइनेंस आईसीआईसीआई बैंक महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक बाजार के टॉप गेनर्स हैं।

ये भी पढ़ें– Sensex @ Record Highs: शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 65,000 के पार, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा निफ्टी

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार में लगातार तेजी जारी है। इस कारण बीएसई पर लिस्टिड सभी कंपनियों का मार्केट कैप सोमवार को रिकॉर्ड 297.94 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स पहली बार 65,000 के आंकड़े को छूने में कामयाब रहा।

आज के सत्र की बीएसई 514.08 अंक की तेजी के साथ 65,232.64 अंक पर खुला। भारतीय बाजार में आज चौथा दिन था, जब बाजार तेजी के साथ खुला था। शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्ता तेजी का रुझान बना हुआ है और लगातार नए उच्चतम स्तर बना रहा है। इसकी एक वजह एचडीएफसी- एचडीएफसी बैंक का विलय है। 

ये भी पढ़ें– Sikar Weather News: सीकर में आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने दिया भारी बारिश का अलर्ट

उच्चतम स्तर पर बाजार

मौजूदा समय पर बाजार में चल रही रैली के कारण बीएसई पर मौजूद सभी फर्मों का मार्केट कैप 2,97,94,780.47 करोड़ रुपये के आसपास चल रहा है। शुक्रवार को बीएसई का मार्केट कैप 296.48 लाख करोड़ रुपये चल रहा है।

ये भी पढ़ें Nita Ambani ने Dhirubhai Ambani को बताया अपना गुरू, NMACC के कार्यक्रम में कहा – माता पिता का सम्मान करो

सेंसेक्स में चढ़ने वाले शेयर

सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व में सबसे अधिक बढ़त देखने को मिली।

हालांकि पावर ग्रिड, मारुति, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एशियन पेंट्स में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

विदेशी बाजारों में भी उछाल

ये भी पढ़ें– थाने में महिला को चमड़े के पट्टे से पीटा, वीडियो वायरल हुआ तो मच गया हंगामा

एशियाई बाजारों में भी आज जबरदस्त तेजी का रुझान देखने को मिल रहा है। सियोल, टोकयो, शंघाई और हांगकांग के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे। कच्चे तेल का बेंचमार्क बेंच क्रूड 75.47 डॉलर प्रति बैरल पर है। एफआईआई की ओर से शुक्रवार को 6,397.13 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे गए थे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top