All for Joomla All for Webmasters
समाचार

DDA Flats: पहले सैंपल देखें, फिर 10 जुलाई से बुक कराएं DDA के फ्लैट

DDA की पहले आओ, पहले पाओ स्कीम में लोग बड़ी तादाद में दिलचस्पी ले रहे हैं और हर दिन सैंकड़ों कॉल फ्लैट्स की लोकेशन के बारे मे जानने के लिए आ रहे हैं। यही नहीं, काफी लोग डीडीए के सैंपल फ्लैट भी देखने पहुंच रहे हैं। डीडीए ने पहली बार लोगों के लिए प्राइवेट बिल्डरों की तरह सैंपल फ्लैट तैयार किए हैं।

ये भी पढ़ें– Sensex @ Record Highs: शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 65,000 के पार, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा निफ्टी

DDA की हाउसिंग स्कीम में लोग काफी दिलचस्पी ले रहे हैं

बड़ी तादाद में लोग सैंपल फ्लैट देखने के लिए भी पहुंच रहे हैं

DDA ने अगल-बगल के दो फ्लैट खरीदने का भी ऑप्शन दिया

विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः डीडीए की पहले आओ पहले पाओ स्कीम में भले अभी फ्लैट्स की बुकिंग शुरू नहीं हुई है, लेकिन लोकेशन पर फ्लैट्स देखने वालों की संख्या काफी अधिक है। संडे के दिन कई जगहों पर लोगों ने फ्लैट्स देखने में दिलचस्पी ली। हर साइट और टावर पर दो सैंपल फ्लैट डीडीए ने तैयार करवाए हैं। इन्हें देखने के बाद लोग 10 जुलाई से फ्लैट की बुकिंग करवा सकेंगे।

डीडीए ने सभी 12 लोकेशन पर दो सैंपल फ्लैट्स तैयार किए हैं। जहां अधिक फ्लैट्स हैं उनमें चार फ्लैट्स भी तैयार किए गए हैं। दो फ्लैट्स पर एक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके मोबाइल नंबर ब्रॉशर पर दिए गए हैं। इसलिए फ्लैट्स देखने से पहले इनसे कॉन्टैक्ट कर आप पहले से अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। इससे आपको ज्यादा देर इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें– Sikar Weather News: सीकर में आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने दिया भारी बारिश का अलर्ट

सैंपल फ्लैट्स हैं तैयार

डीडीए ने इस बार एक कदम आगे बढ़ते हुए प्राइवेट बिल्डरों की तर्ज पर सैंपल फ्लैट्स तैयार किए हैं। एक सैंपल फ्लैट फर्निश्ड है और दूसरा अनफर्निश्ड है। फर्निश्ड सैंपल फ्लैट्स में बेड, डाइनिंग टेबल, स्टडी टेबल आदि लगाए गए हैं। डीडीए अधिकारी के अनुसार मकसद सिर्फ इतना है कि लोगों को पता चल सके कि बेड लगाने के बाद रूम में कितनी जगह बच रही है। अभी लोगों का एक माइंडसेट है कि डीडीए के फ्लैट छोटे हैं। इसी को देखते हुए यह व्यवस्था पहली बार की गई है। रोहिणी, नरेला, जसोला, द्वारका की लोकेशन से पता चला है कि हर दिन करीब 50 से 200 कॉल आ रही हैं।

कनवर्जन और वॉटर कनेक्शन चार्ज अलग से देना होगा

इन फ्लैट्स के लिए कनवर्जन और वॉटर कनेक्शन चार्ज अलग से देना होगा। साथ ही ब्रॉशर पर दी गई फ्लैट की कीमत अनुमानित है। डीडीए के मुताबिक फ्लैट की असली कीमत डिमांड कम अलॉटमेंट लेटर पर बताई जाएगी। हालांकि इन कीमतों में ब्रॉशर की कीमत से बहुत अधिक अंतर नहीं होगा।

ये भी पढ़ें– थाने में महिला को चमड़े के पट्टे से पीटा, वीडियो वायरल हुआ तो मच गया हंगामा

डीडीए से मिली जानकारी के अनुसार यदि आवेदक ने ईडब्ल्यूएस कैटिगिरी के फ्लैट बुक करवाए तो उसे इसके लिए ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट भी देना होगा। यदि वह ऐसा नहीं करता तो उसका अलॉटमेंट रद्द कर दिया जाएगा और इस अलॉटमेंट के लिए दी गई बुकिंग अमाउंट जब्त हो जाएगा।

लोकेशन1bhk2bhk3bhk
नरेला28,08039,82558,590
रोहिणी28,08039,82558,590
लोकनायकपुरम28,08039,82558,590
सिरसपुर28,08039,82558,590
जसोला37,53053,05578,030
द्वारका3753053,05578,030
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top