All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Upcoming IPO: आ गया कमाई का मौका! अगले हफ्ते खुलेंगे इन 4 कंपनियों के आईपीओ, पैसों का कर लें बंदोबस्त

IPO

Upcoming IPO: अगले हफ्ते शेयर मार्केट में आईपीओ की बहार आने वाली है. निवेशकों के पास 4 आईपीओ से कमाई का जबरदस्त मौका है. आइए आपको बताते हैं अगले हफ्ते कौन-कौन सी 4 कंपनियां अपने आईपीओ लेकर बाजार में आने वाली हैं.

नई दिल्ली. अगर आप आईपीओ में निवेश करना पसंद करते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. अगले सप्ताह 4 कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आ रही हैं. पिछले दिनों भी कई कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आई थीं. आइए आपको बताते हैं अगले हफ्ते कौन-कौन सी 4 कंपनियां अपने आईपीओ लेकर बाजार में आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें– चाइनीज कंपनी Alibaba बनी अमेरिकी बाजार की टॉप गेनर, SVB Financial का शेयर 60% टूटा

Urban Enviro Waste Management Ltd
अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड एक वेस्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली है. कंपनी गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों के नगर निगमों और नगर पालिकाओं को अपनी सेवाएं देती है. कंपनी का इश्यू सोमवार 12 जून को बोली के खुलेगा और 14 जून को बंद होगा. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए शेयरों का भाव 100 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 11.42 करोड़ रुपये जुटाने की है.

ये भी पढ़ें– एक शेयर से मिनटों में रेखा झुनझुनवाला को हुआ 500 करोड़ का मुनाफा, बिग बुल का भी था यह फेवरेट स्‍टॉक

Bizotic Commercial
बिजोटिक कमर्शियल कंपनी ‘अर्बन यूनाइटेड’ नाम से रेडीमेड गारमेंट्स को बनाने और उन्हें बेचने के कारोबार में है. कंपनी का इश्यू 12 जून को सब्सक्रिप्शन के खुलेगा और 15 जून को बंद होगा. कंपनी ने इसके लिए शेयरों का भाव 175 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी की योजना आईपीओ से कुल 42.21 करोड़ रुपये जुटाने की है.

Cosmic CRF Ltd
कॉस्मिक सीआरएफ विभिन्न मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को कोल-रोल्ड स्टेनलेस सेक्शन सप्लाई करने के कारोबार में है. कंपनी का आईपीओ 14 जून को खुलेगा और 16 जून को बंद होगा. इश्यू के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 314 से 330 रुपये तय किया है. कंपनी की योजना आईपीओ से कुल 60.13 करोड़ रुपये जुटाने की है.

ये भी पढ़ें– IdeaForge IPO Listing: निवेशक हुए मालामाल, NSE पर 93 फीसदी प्रीमियम 1,300 रुपये पर लिस्ट हुआ स्टॉक

Cell Point Ltd
सेल प्वाइंट एक मल्टीब्रांड रिटेल सेलिंग प्वाइंट्स है, जो विभिन्न कंपनियों के स्मार्टफोन और उनसे जुड़े एसेससरीज को बेचती है. कंपनी का इश्यू 15 जून को खुलेगा और 20 जून को बंद होगा. आईपीओ के लिए कंपनी ने शेयरों का भाव 100 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी आईपीओ के जरिए 50.34 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

(Disclaimer: आईपीओ में निवेश बाज़ार जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले कंपनी के बारे में गहन अध्ययन जरूरी होता है. यदि आप किसी आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. )

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top