All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

एक शेयर से मिनटों में रेखा झुनझुनवाला को हुआ 500 करोड़ का मुनाफा, बिग बुल का भी था यह फेवरेट स्‍टॉक

Titan Share Price: अप्रैल से जून तिमाही में टाइटन की बिक्री ग्रोथ 20 फीसदी रही. कंपनी ने सभी सेंगमेंट में ग्रोथ हासिल की. कंपनी द्वारा दी गई अच्‍छी खबर का सकारात्‍मक असर शेयरों पर हुआ और रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल यह शेयर आज तीन फीसदी से ज्‍यादा उछल गया.

ये भी पढ़ें – IdeaForge IPO Listing: निवेशक हुए मालामाल, NSE पर 93 फीसदी प्रीमियम 1,300 रुपये पर लिस्ट हुआ स्टॉक

नई दिल्‍ली. टाटा ग्रुप की एक कंपनी टाइटन (Titan) के शेयर में शुक्रवार बाजार खुलते ही जबरदस्‍त तेजी आई. टाइटन के शेयरों में आए उछाल से कुछ मिनटों में बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला को करीब 500 करोड़ रुपये का फायदा हो गया. रेखा झुनझुनवाला के पास आइटन की 5.29 फीसदी हिस्सेदारी है. शेयर बाजार खुलने के कुछ समय बाद ही बीएसई पर टाइटन के शेयर आज 3.39 फीसदी उछलकर अपने 52-वीक हाई पर पहुंच गए. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,85,077 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें – ‘3 Idiots’ के ड्रोन ने मार्केट में की धांसू एंट्री, IPO खुलते ही निवेशकों का पैसा हुआ डबल, नहीं थम रही तेजी

हालांकि, शुरू में शेयरों में आया उछाल कायम नहीं रह सका. समाचार लिखे जाने तक टाइटन का शेयर 1.90 फीसदी की तेजी के साथ 3,164.85 रुपये स्‍तर पर कारोबार कर रहा था. कारोबारी साल 2024 की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून तिमाही में कंपनी के सभी सेगमेंट के कारोबार में 10 फीसदी से ज्‍यादा ग्रोथ दर्ज की गई है. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गेन स्‍टेनली और गोल्‍डनमैन सैस ने भी निवेशकों को टाइटन के शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है.

रेखा झुनझुनवाला को हुआ करोड़ों का फायदा
गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद टाइटन का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,75,720 करोड़ रुपये था. आज इंट्राडे में यह बढ़कर 285,077 करोड़ रुपये हो गया. इस तरह इसमें 9,357 करोड़ रुपए की बढ़त रही. इस प्रकार Titan में 5.29 फीसदी हिस्‍सेदारी होने की वजह से रेखा झुनझुनवाला के निवेश का मूल्‍य भी बढ़कर 494.98 करोड़ रुपए हो गया. गौरतलब है कि स्‍वर्गीय राकेश झुनझुनवाला का भी टाइटन फेवरेट स्‍टॉक था.

ये भी पढ़ें – Mutual Funds Vs Gold Vs Real Estate: स्टॉक मार्केट के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने पर इन्वेस्टमेंट के लिए क्या बेहतर ऑप्शन है?

ब्रोकरेज फर्म्स भी बुलिश
Cnbcnews18 हिंदी की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्‍टेनली (Morgan Stanley) ने टाइटन के शेयर को ओवरवेट रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने इस शेयर का टार्गेट प्राइस 3,207 रुपए प्रति शेयर तय किया है. वहीं, Goldman Sachs ने भी टाइटन शेयर को खरीदने की सलाह निवेशकों को दी है. ब्रोकरेज ने इसका टार्गेट प्राइस 3,175 रुपए तय किया है. मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ज्वेलरी सेगमेंट में सबसे ज्यादा ग्रोथ रही है.

अक्षय तृतीया और शादियों के सीजन में खरीदारी की वजह से कंपनी के परफॉर्मेंस में बढ़त देखने को मिली. वहीं, गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि पहली तिमाही में ज्वैलरी बिक्री ग्रोथ उम्मीद से ज्यादा मजबूत रही है. इसके साथ ही 4 साल का CAGR ग्रोथ सुधरकर 23 फीसदी पर पहुंच गया है. वॉच और वियरेबल्स सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top