All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

IdeaForge IPO Listing: निवेशक हुए मालामाल, NSE पर 93 फीसदी प्रीमियम 1,300 रुपये पर लिस्ट हुआ स्टॉक

IPO

ideaForge IPO Listing: शेयर मार्केट में आइडियाफोर्ज के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई है. इस इश्यू ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. आईपीओ की लिस्टिंग 93 फीसदी प्रीमियम यानी 1300 रुपये प्रति शेयर पर हुई है.

ideaForge Technology IPO Listing: आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 93.5 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए. एनएसई पर, स्टॉक 1,300 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है. जो इश्यू प्राइस से 93.5 फीसदी अधिक है, और बीएसई पर, स्टॉक 1,305.10 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है.

ये भी पढ़ें – ITR Deadline: टैक्सपेयर्स के लिए लेटेस्ट अपडेट, अब 31 अक्टूबर तक भर सकेंगे Income Tax Return!  नहीं लगेगा कोई जुर्माना

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी ने के शेयरों की लिस्टिंग 1,300 रुपये पर हुई है. इस IPO में इन्वेस्टर्स को लगभग 93 फीसदी का लाभ हुआ है. IPO का ऊपरी बैंड 672 रुपये था.

जानकारों का कहना है कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि इन्वेस्टर्स के लिए यह एक शानदार मौका था. लेकिन इस IPO ने कुछ उम्मीद ज्यादा रिटर्न दिया है. एक्पर्ट्स के मुताबिक, इन्वेस्टर्स को फिलहाल मुनाफावसूली करनी चाहिए. ऐसा इसलिए है क्योंकि लिस्ट होने के बाद स्टॉक पहले से ही अपने इश्यू प्राइस से काफी अधिक प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा, कंपनी के साथ कुछ बिजनेस- रिस्क भी हैं. इसलिए इन लाभों को आगे बढ़ाने का रिस्क लेने के बजाय अभी इन्हें लॉक करना बेहतर है.

बता दें, आइडियापोर्ज का IPO 26 जून को खुला और 30 जून को बंद हुआ, अंतिम दिन 50.30 गुना सब्सक्राइब हुआ. इस इश्यू को खुदरा, कर्मचारियों, गैर संस्थागत इन्वेस्टर्स (NIIS), और योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) से समग्र रूप से बहुत पॉजिटिव रिस्पांस मिता था. रीटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 64.48 गुना और कर्मचारी हिस्सा 63.99 गुना सब्सक्राइब हुआ.

ये भी पढ़ें–  Kaam Ki Baat: आपके प्रोविडेंट फंड के निवेश पर पैरेंट्स को ताउम्र मिलती है पेंशन (EPS), शायद ही पता हो ये नियम

गौरतलब है कि आइडियाफोर्ज IPO को ओवरऑल काफी बेहतरीन रीव्यू मिला था और मार्केट सहभागियों को उम्मीद थी कि आज का दलाल स्ट्रीट लॉन्च शानदार होगा. इसके अलावा, उन्होंने भविष्यवाणी की कि आइडियाफोर्ज के शेयर की प्राइस दिन की शुरुआत कम से कम चार अंकों में होगी, और तेजी की स्थिति में, सार्वजनिक पेशकश भाग्यशाली आवंटियों की इन्वेस्ट की गई रकम तीन गुना कर सकती है.

IPO का छोटा आकार और इन्वेस्टर्स की उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया, आइडियाफोर्ज IPO में रुचि के स्तर को मापने के लिए पर्याप्त था.

कंपनी का इरादा IPO के माध्यम से 567 करोड़ जुटाने का था, जिसमें 240 करोड़ के शेयरों का ताज़ा इश्यू और प्रमोटरों और इन्वेस्टर्स द्वारा 327 करोड़ के 48.69 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल थी.

प्री-IPO लेनदेन में, कंपनी ने लगभग 60 करोड़ जुटाए. जिसका नतीजा यह हुआ कि नए इश्यू का साइज 300 करोड़ से घटाकर 240 करोड़ कर दिया गया.

प्रमोटरों आशीष भट, अमरप्रीत सिंह और नंबिराजन शेषाद्री ने ओएफएस में भाग लिया, जबकि अन्य बिक्री शेयरधारकों में ए एंड ई इन्वेस्टमेंट एलएलसी, अग्रवाल ट्रेडमार्ट प्राइवेट लिमिटेड, सेलेस्टा कैपिटल II मॉरीशस और अन्य शामिल थे.

ये भी पढ़ें– LIC लेकर आया ‘धन वृद्धि’ प्लान, 30 सितंबर तक कर सकते हैं अप्लाई, मिलेंगे ये फायदे

कंपनी की योजना नए निर्गम से प्राप्त नेट इनकम इस्तेमाल लोन्स का निपटान करने, कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने, उत्पाद विकास में निवेश करने और सामान्य कॉर्पोरेट कारणों के लिए करने की है.

जेएम फाइनेंशियल और आईआईएफएल सिक्योरिटीज आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी IPO के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. लिंक इनटाइम इंडिया IPO रजिस्ट्रार है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top