EPF Interest Rate Hike: EPFO के एक सर्कुलर के मुताबिक, श्रम मंत्रालय ने EPF योजना के तहत 8.15 फीसदी की दर से ब्याज देने के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है.
EPF Interest Rate Hike: ईपीएफ (EPF) के केंद्रीय बोर्ड ट्रस्टी (CBT) की सिफारिशों के बाद, केंद्र ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) योजना के तहत जमा पर 8.15 फीसदी सालाना ब्याज दर के लिए अधिसूचना जारी कर दी है.
ये भी पढ़ें- MP Weather Today: मध्य प्रदेश के इन जिलों में आज होगी भारी बारिश, छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी
मार्च में, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने छह करोड़ से अधिक ग्राहकों के लिए 2022-23 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर बढ़ाकर 8.15 फीसदी करने की घोषणा की थी.
ईपीएफओ के एक सर्कुलर के मुताबिक, श्रम मंत्रालय ने ईपीएफ योजना के प्रत्येक सदस्य को 2022-23 के लिए सालाना 8.15 फीसदी ब्याज देने के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी दे दी है.
बता दें, 2021-22 में, सरकार ने ईपीएफ संचय के लिए 8.10 फीसदी सालाना ब्याज दर अधिसूचित की थी, जो 2020-21 में 8.50 फीसदी से कम था.
ये भी पढ़ें- Scam Alert! लोन के नकली विज्ञापन से कैसे बच सकते हैं आप, बस फॉलो करें ये टिप्स
श्रम मंत्रालय के सर्कुलर ने ईपीएफ सदस्यों के खातों में ब्याज जमा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए हैं.