All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Scam Alert! लोन के नकली विज्ञापन से कैसे बच सकते हैं आप, बस फॉलो करें ये टिप्स

fraud

Loan Frauds आज के समय में हमारे सामने तकरीबन रोज फ्रॉड के खबर सामने आते हैं। आपके साथ भी कभी कोई फ्रॉड ना हो इस वजह से आपको सदैव सतर्क रहना चाहिए। देश में रोज कई तरह से फ्रॉड हो रहे हैं। आज के समय में लोन के माध्यम से भी फ्रॉड हो रहे हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

ये भी पढ़ें- Indian Oil का बड़ा दांव, सभी रिफाइनरी पर लगाएगी Green Hydrogen प्लांट, ₹2 लाख करोड़ करेगी निवेश

 नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज के समय में हम घर बनाने के लिए या फिर पढ़ाई पूरी करने के लिए लोन लेते हैं। बैंकों ने भी लोन लेने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। बैंक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के विज्ञापन भी चलाता है। इन वित्रापन में कई तरह के फर्जी विज्ञापन होते हैं , जिसके बारे में आम लोग अनजान होते हैं। ऐसे में उनके साथ फ्रॉड हो जाता है। फर्जी विज्ञापन का उद्देश्य लोगों को सस्ते लोन के जाल में फंसा कर उनको ठगना होता है। आइए, जानते हैं कि आप भी इस तरह के जालसाजी से कैसे बच सकते हैं?  

इन लोगों के साथ हो जाता है फ्रॉड

ये भी पढ़ें: – Sachin-Seema Love Story: 10 हजार पाने वाला सचिन कैसे पालेगा चार बच्चे, सीमा हैदर ने बनाया परिवार चलाने का प्लान

फर्जी विज्ञापन के जाल में कोई भी फंस सकता है। अक्सर फर्जी विज्ञापन के शिकार वो होते हैं जो लोग वित्तीय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अब जब उन्हें लोन की जरूरत होती है तो और उनका क्रेडिट स्कोर  भी सही नहीं होता है तो वो जल्दबाजी में वह इन फर्जी विज्ञापन के शिकार हो जाते हैं।

बैंक आपसे कई तरह के दस्तावेज की मांग करते हैं पर ये फर्जी विज्ञापन वाले कोई भी दस्तावेज की मांग नहीं करते हैं तो लोग इसकी तरफ ज्यादा आकर्षित होत जाते हैं। ये लोग इस तरह के लोन में हिडन चार्ज और हिडन कंडीशन भी रखते हैं जिसकी जानकारी ये लोग लोन लेने के बाद देते हैं।

ये भी पढ़ें– पंजाब में मुफ्त बिजली योजना का एक साल! मान बोले-90 प्रतिशत घरों का बिल जीरो, कोयले की सप्लाई पर भी की बात

कैसे बचें  

आपको कभी कभी सोशल मीडिया पर आने वाले मैसेज या मेल को डायरेक्ट ओपन नहीं करना चाहिए।

जब भी आप कोई लोन के लिए आवेदन दें तो पहले उसकी जांच करें। उसके बाद ही लोन के लिए अप्लाई करें।

लोन के आवेदन देने से पहले कोई भी वित्त संस्था या बैंक आपसे व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता है तो आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड की जानकारी पहले नहीं देना चाहिए।

ये भी पढ़ें ब्रेकअप के बाद Disha Patani ने एक्स बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ एन्जॉय किया MFN मैच, वीडियो आया सामने

अगर आपके साथ कभी भी कोई जालसाजी हो जाती है तो आपको तुरंत उसकी शिकायत नजदीक के पुलिस स्टेशन में देना चाहिए।

आप आरबीआई के सचेत पोर्टल https://sachet.rbi.org.in/ पर जाकर के भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top