All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

GoFirst Airlines: गो फर्स्ट ने 25 जुलाई तक कैंसिल की उड़ानें, यहां जानें- क्या है वजह?

GoFirst Airlines: गो फर्स्ट एयरलाइंस ने अब 25 जुलाई तक अपनी उड़ानें कैंसिल करने की घोषणा की है. इसके लिए गोफर्स्ट की तरफ से ट्ववीट करके जानकारी दी गई है.

ये भी पढ़ें- Scam Alert! लोन के नकली विज्ञापन से कैसे बच सकते हैं आप, बस फॉलो करें ये टिप्स

GoFirst Airlines: गो फर्स्ट (GoFirst) ने ऑपरेशनल कारणों से 25 जुलाई तक उड़ानें कैंसिल करने की घोषणा की है. विमानन कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि उसने तत्काल सल्यूशन और ऑपरेशनल वजहों से एक अप्लिकेशन फाइल किया है.

“हमें आपको यह बताते हुए खेद हो रहा है कि ऑपरेशनल कारणों से, 25 जुलाई 2023 तक निर्धारित गो फर्स्ट (GoFirst) उड़ानें कैंसिल कर दी गई हैं. गो फर्स्ट (GoFirst) ने कहा, ”उड़ान कैंसिल होने से हुई असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं.”

ये भी पढ़ें- Indian Oil का बड़ा दांव, सभी रिफाइनरी पर लगाएगी Green Hydrogen प्लांट, ₹2 लाख करोड़ करेगी निवेश

बता दें, इस साल मई में, कम लागत वाली एयरलाइन गो फर्स्ट (GoFirst) (मूल रूप से गोएयर) ने दिवालिया कार्यवाही शुरू करने के लिए आवेदन किया था. कंपनी पिछले कुछ समय से इंजन संबंधी दिक्कतों से जूझ रही थी, जिसके कारण बड़ी संख्या में उसके विमानों को खड़ा करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: – Sachin-Seema Love Story: 10 हजार पाने वाला सचिन कैसे पालेगा चार बच्चे, सीमा हैदर ने बनाया परिवार चलाने का प्लान

2 मई को, गो फर्स्ट (GoFirst) ने अपनी उड़ानें कैंसिल कर दीं और राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) के समक्ष स्वैच्छिक दिवालियापन के लिए याचिका दायर की, जिसमें अमेरिका स्थित इंजन निर्माता, प्रैट एंड व्हिटनी की ओर से लायबिलिटीज को तुरंत पूरा करने में असमर्थता के कारण देरी का आरोप लगाया गया, जिसके कारण इसके बेड़े के एक हिस्से की उड़ान रोक दी गई.

10 मई को, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने रोक लगा दी और एक अंतरिम रिज़ॉल्यूशन प्रोफेशनल (आईआरपी) नियुक्त किया. फिर 9 जून को, लेनदारों की समिति (सीओसी) ने शैलेन्द्र अजमेरा को गो फर्स्ट (GoFirst) के लिए रिज़ॉल्यूशन प्रोफेशनल (आरपी) के रूप में नियुक्त किया, जिसे बाद में NCLT ने मंजूरी दे दी.

ये भी पढ़ें– पंजाब में मुफ्त बिजली योजना का एक साल! मान बोले-90 प्रतिशत घरों का बिल जीरो, कोयले की सप्लाई पर भी की बात

गौरतलब है कि एयरलाइन में लगभग 4,200 कर्मचारी हैं, और इसने वित्तीय वर्ष 2021-22 में ऑपरेशन से कुल 4,183 करोड़ का राजस्व बताया. ऐसी रिपोर्टें थीं कि गो फर्स्ट (GoFirst) की उड़ानें बंद होने से हवाई किराए पर दबाव पड़ा, खासकर उन हावाई मार्गों पर जहां इसका प्रभाव था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top