All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Profit On Extreme Stock Market: स्टॉक मार्केट शिखर पर होने पर कैसे बनाएं पैसा, यहां जानें- क्या हैं तरीके?

stock

Profit on extreme stock market: अक्सर यह देखा जाता है कि जब शेयर मार्केट शिखर पर होता है तो निवेशक स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने से घबराते हैं.

How to make money during extreme stock Market: अगर शेयर मार्केट (Share market) शिखर पर हो या ऐतिहासिक लेवल पर पहुंच गया हो तो पहले से किए गए इन्वेस्टमेंट पर लाभ बनता हुआ दिखाई देता है. लेकिन इतनी अधिक ऊंचाई पर लोग इन्वेस्ट करने से घबराते हैं. ऐसे समय में लोगों को यह लगता है कि मार्केट अपने शिखर से नीचे की और आने लगेगा तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस तरह की अस्थिरता इन्वेस्टमेंटकों के लिए चिंता पैदा कर सकती है. लेकिन, यह उन लोगों के लिए पैसा बनाने के यूनिक अपॉर्चुनिटी भी देता है, जो अच्छी तरह से तैयार और इन्फॉर्म्ड होते हैं.

ये भी पढ़ें-  हादसों का सोमवार: अलीगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत, कई गंभीर घायल

आइए, यहां पर समझते हैं कि स्टॉक मार्केट शिखर पर हो तो अपने इन्वेस्टमेंट पर कैसे ज्यादा लाभ ले सकते हैं और उसके लिए किस तरह की स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए?

स्टॉक मार्केट को समझें

शेयर मार्केट के शिखर पर होने पर पैसा बनाने के लिए पहला स्टेप मार्केट के साइक्लिकल नेचर की पहचान करना है. ऐतिहासिक रूप से, शेयर मार्केट में तेजी के मार्केट (ऊपर की ओर रुझान) और मंदी के मार्केट (नीचे की ओर रुझान) का अनुभव होता है. इन साइकल्स को पहचानने से आपको अपने इन्वेस्टमेंट का समय समझदारी से तय करने में मदद मिल सकती है. तेजी वाले अधिक लाभ का अवसर लेकर आते हैं. जबकि मंदी वाले मार्केट कम वैल्यू वाली असेट्स के लिए सौदेबाजी के अवसर देते हैं.

पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करें

डायवर्सिफिकेशन एक बेसिक रिस्क मैनेजमेंट स्ट्रैटेजी है. खासकरके अस्थिरता के दौरान. अपने इन्वेस्टमेंट को अलग-अलग इंडस्ट्रीज, सेक्टर्स, और असेट्स में लगाएं. अच्छी तरह से डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो आपके ओवरऑल धन पर अचानक मार्केट के उतार-चढ़ाव के प्रभाव को कम करने में मदद कर सकता है.

ये भी पढ़ें-  हादसों का सोमवार: अलीगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत, कई गंभीर घायल

लॉन्ग टर्म डेवलपमेंट का लाभ उठाएं

शेयर मार्केट के शिखर पर होने पर कोई भी निवेशक भावनाओं में बहतर फैसला ले सकता है. लेकिन मार्केट में इन्वेस्टमेंट लॉन्ग टर्म को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए. इतिहास गवाह है कि शेयर मार्केट आम तौर पर समय के साथ ऊपर की ओर बढ़ता है. शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव के बजाय लॉन्ग टर्म डेवलपमेंट की कैपेसिटी पर फोकस करें.

डॉलर-कॉस्ट एवरेज

डॉलर-कॉस्ट एवरेज एक डिस्प्लिन्ड इन्वेस्टमेंट आउटलुक है, जिसमें मार्केट की स्थितियों की परवाह किए बिना नियमित अंतराल पर एक फिक्स्ड रकम का इन्वेस्टमेंट करना चाहिए. जब कीमतें कम हों तो अधिक शेयर खरीदकर और कीमतें अधिक होने पर कम शेयर खरीदकर, आप समय के साथ अपनी कॉस्ट का एवरेज निकाल सकते हैं. यह स्ट्रैटेजी आपके ओवरऑल इन्वेस्टमेंट परफॉर्मेंस पर मार्केट शिखर पर होने के प्रभाव को कम कर सकती है.

डिविडेंड इन्वेस्टमेंट

डिविडेंड-पेमेंट वाले स्टॉक मार्केट में गिरावट के दौरान भी स्थिर आय का सोर्स मुहैया कराते हैं. जो कंपनियां लगातार डिविडेंड का पेमेंट करती हैं, वे अक्सर मजबूत फाइनेंशियल बेसिक सिद्धांतों और स्थिरता का प्रदर्शन करती हैं. मार्केट के निचले स्तर के दौरान डिविडेंड का रीइन्वेस्टमेंट करने से मार्केट में सुधार होने पर कंपाउंड ग्रोथ हो सकती है.

ये भी पढ़ें-  MP Weather Today: मध्य प्रदेश के इन जिलों में आज होगी भारी बारिश, छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी

स्टॉप-लॉस ऑर्डर का इस्तेमाल करें

अत्यधिक अस्थिरता के समय में, स्टॉप-लॉस ऑर्डर का इस्तेमाल करने से आपकी पूंजी को बड़े नुकसान से बचाया जा सकता है. स्टॉप-लॉस ऑर्डर एक खास प्राइस निर्धारित करता है जिस पर आपके शेयर ऑटोमैटिक तरीके से बेचे जाएंगे. यदि मार्केट आपकी स्थिति के विपरीत जाता है तो संभावित नुकसान को सीमित करने में आपकी सहायता करता है.

इनवर्स ईटीएफ को सर्च करें

इनवर्स एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) को मार्केट के विपरीत प्रदर्शन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. सूचकांक में गिरावट आने पर इन ईटीएफ का मूल्य बढ़ जाता है. इन्वेस्टर्स इनका इस्तेमाल मार्केट में मंदी से बचाव के लिए या अत्यधिक मंदी की स्थिति के दौरान गिरती कीमतों से लाभ कमाने के लिए कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Scam Alert! लोन के नकली विज्ञापन से कैसे बच सकते हैं आप, बस फॉलो करें ये टिप्स

इन्फॉर्म्ड और अपडेट रहें

जब शेयर मार्केट में पैसे कमाने की बात आती है तो नॉलेज एक पॉवरफुल टूल माना जाता है. ग्लोबल आर्थिक रुझानों, जियो-पॉलिटिकल घटनाओं और कंपनी-विशिष्ट खबरों के बारे में इन्फॉर्म्ड रहें, जो मार्केट को प्रभावित कर सकते हैं. इसके लिए जाने-माने फाइनेंशियल न्यूजपेपर्स को पढ़ें, मार्केट एनालिस्ट्स को फॉलो करें और योग्य फाइनेएशियल एडवाइजर से सलाह लेने पर विचार करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top