All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PhonePe ने शुरू किया इनकम टैक्स पेमेंट फीचर, ऐप से डायरेक्ट भरें Tax

phonepe

PhonePe ने अपने प्लैटफॉर्म पर एक नया फीचर इंट्रोड्यूस किया है, जो यूजर्स को टैक्स ऐप के जरिये टैक्स के भुगतान की सुविधा देगा.

जुलाई का महीना साल का वो समय होता है जब सभी टैक्स पेयर्स इनकम टैक्स (ITR) भरने में बीजी रहते हैं. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ITR दाखिल करने और भुगतान करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. सरकार ने साफ कहा है कि ITR दाखिल करने की समय सीमा इस तारीख से आगे नहीं बढ़ाई जाएगी. टैक्स पेयर्स को मदद करने के लिए भारतीय डिजिटल पेमेंट कंपनी PhonePe ने अपने ऐप पर ‘Income Tax Payment’ नाम से एक नया फीचर शुरू किया है.

ये भी पढ़ें:– सीमा और सचिन को पूछताछ के लिए फिर ले गई UP पुलिस, जल्द उठ सकता है पाकिस्तानी महिला के राज से पर्दा

नया फीचर वास्तव में कर दाताओं को, चाहे वो इंडिवीजुअल हो या बिजनेसमैन, दोनों को सेल्फ असेसमेंट और एडवांस टैक्स पे करने की सुविधा दे रहा है. PhonePe ने कहा है कि इससे करदाता को टैक्स पोर्टल पर जाकर मुश्किल स्टेप्स फॉलो करने की जरूरत नहीं है, बल्कि PhonePe पर आसानी से अपने टैक्स का भुगतान कर सकते हैं. प्लैटफॉर्म ने इस फीचर के लिए डिजिटल B2B पेमेंट्स और सेवा प्रदाता PayMate के साथ साझेदारी की है.

PhonePe ने इस फीचर को सोमवार को लॉन्च किया है. प्लैटफॉर्म ने ये क्लियर किया है कि करदाता चाहे तो क्रेडिट कार्ड या UPI दोनों के जरिये इसका पेमेंट कर सकते हैं. ये फीचर क्रेडिट कार्ड पेमेंट की सुविधा के साथ पहले से जुड़ कर आ रहा है. यूजर्स को 45 दिनों तक कोई इंटरेस्ट नहीं देना होगा और टैक्स पेमेंट के लिए उन्हें रिवॉर्ड प्वाइंट भी मिलेगा.

नये PhonePe फीचर के जरिये टैक्सपेयर्स सिर्फ टैक्स का भुगतान कर सकते हैं, इसे फाइल नहीं कर सकते . इसलिए अगर आप ITR फाइल करना चाहते हैं तो फोनपे पर वो फीचर नहीं है.

ये भी पढ़ें:– लंबे समय से फरार चल रही लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, इस तरह लगाया वकील को चूना

PhonePe पर कैसे करें इनकम टैक्स का भुगतान

अगर आपने इस साल का टैक्स अभी तक नहीं भरा है तो आप फोनपे पर 3 आसान स्टेप्स में टैक्स पेमेंट कर सकते हैं.
1. iPhone या एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स PhonePe app में जाएं.
2. होमपेज के टॉप पर ‘Income tax’ आइकन बना हुआ है. उस पर टैप करें.
3. अब ये तय करें कि आप किस तरह का टैक्स पे करना चाहते हैं, कौन से साल का और इसके साथ आपको अपना PAN Card डिटेल देना होगा.
4. कुल टैक्स अमाउंड ऐड करें और कैसे पेमेंट करना चाहते हैं वह मोड ऑफ पेमेंट (mode of payment) तय करें.
5. पेमेंट सफल हो जाता है तो दो दिन के भीतर टैक्स पोर्टल पर वह क्रेडिट में दिखेगा.

ये भी पढ़ें:– X से क्या है एलन मस्क का रिश्ता, कंपनी छोड़िए बच्चों तक के नाम में है एक्स, क्या है इसके पीछे की कहानी?

PhonePe से टैक्स का भुगतान करने के बाद उन्हें एक एक्नोलेजमेंट मिलेगा जो यूनिक ट्रांजेक्शन रेफरेंस (UTR) नंबर के फॉर्म में होगा. टैक्स पेमेंट चालान दो वर्किंग दिन में मिलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top