All for Joomla All for Webmasters
टेक

X से क्या है एलन मस्क का रिश्ता, कंपनी छोड़िए बच्चों तक के नाम में है एक्स, क्या है इसके पीछे की कहानी?

elon musk

एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो बदलकर X कर दिया है. इस बदलाव ने लोगों के बीच एक नई चर्चा को हवा दे दी है, कि आखिर मस्क का X से क्या लगाव है. मस्क को फॉलो करने वाले लोग जानते हैं कि उनकी कंपनी से लेकर बच्चों तक के नाम में X होता है.

ये भी पढ़ें:Bihar Crime: मुजफ्फरपुर के बाद भागलपुर में जमीन कारोबारी को गोलियों से भूना, इलाके में दहशत

नई दिल्ली. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो बदलकर X कर दिया है. लोगों को भले यह अचानक किया गया बदलाव लगे लेकिन ऐसा है नहीं. अगर आप एलन मस्क की कंपनियों व उनके जीवन में मौजूद लोगों (उनके बच्चे) के नाम देखें तो आप पाएंगे कि उनका X से प्यार काफी पुराना है. इसके पीछे का कारण क्या है इस बारे में कोई एक पुख्ता जवाब नहीं है. ना ही उन्होंने खुद कभी इस पर कोई रोशनी डाली है. हालांकि, उन्हें करीब से जानने वाले लोग जरूर उनके X के प्रति इस प्यार समझाने का प्रयास करते हैं.

ये भी पढ़ें:– Jhajjar News: एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में 3 देशों के पहलवानों को हराकर 12 साल की दिक्षा बनी चैंपियन

मस्क ने ट्विटर का लोगो बदलने से पहले कहा था कि ट्विटर के ब्रांड को X से बदलेंगे. X को उन्होंने सभी लोगों के अंदर मौजूद उन कमियों का प्रतीक बताया है जो हमें अलहदा यानी यूनिक बनाती हैं. कनाई आर्टिस्ट क्लेयर बाउचर, जो मस्क के 2 बच्चों की मां हैं, कहती हैं कि उनके एक बच्चे का नाम X इसलिए है क्योंकि यह एलजेबरा (गणित का एक खंड) में एक एसी चीज को दिखाता है जिसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है (उदाहरण- इस इक्वेश्न में X का मान निकालें). लेखक लियोन एफ. सेल्जर बताते हैं कि मस्क को एक्स इसलिए पसंद है क्योंकि यह बहुत सारी चीजों के प्रतीक के रूप में इस्तेमाल हो सकता है. वह कहते हैं कि X जीवन या मरण, किसी चीज को बढ़ाने (गुणा) या खत्म करने (कैंसिल) और कुछ भी नहीं से सबकुछ तक हर स्थिति के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:– Jhajjar News: एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में 3 देशों के पहलवानों को हराकर 12 साल की दिक्षा बनी चैंपियन

बहुत पुराना है एक्स से लगाव
मस्क ने 1999 में एक पेमेंट बैंकिग की शुरुआत की थी. इसका नाम X.com था. उन्हें यह नाम बदलने की भी सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. बाद में X.com ही पेपाल (Paypal) बनी और इसका ईबे ने अधिग्रहण कर लिया. 2017 में मस्क ने पेपाल से एकबार फिर X.com डोमेन नेम को खरीद लिया. आज X.com को सर्च करने पर आप सीधे ट्विटर पर पहुंच जाएंगे. मस्क का मकसद एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करना है जहां लोगों को रोजमर्रा की हर वस्तु या सेवा एक ही जगह मिल जाएगा. X.com को लेकर भी उनका विजन कुछ इसी प्रकार था. कंपनी की सीईओ लिंडा यासिरानो (Linda Yaccarino) ने भी इसकी पुष्टि की है कि X अब केवल बातचीत का जरिया नहीं रहेगा बल्कि यहां से और भी बहुत कुछ किया जा सकेगा.

मस्क और X
मस्क की कंपनियों के नाम में X है. मस्क की पहली कंपनी का नाम हम आपको ऊपर बता चुके हैं. इसके अलावा मौजूदा कंपनियों में स्पेसएक्स (Spacex), टेस्ला मॉडल X व उनके बेटे का नाम X AE A-XII है. हाल ही में उनके द्वारा शुरू की गई आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस कंपनी का नाम xAI है. मस्क ने जिन कंपनियों के जरिए ट्विटर का अधिग्रहण किया है उनका नाम भी X होल्डिंग्स है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top