All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

मल्टीबैगर स्टॉक Surya Roshni में 1-2 महीने में होगी तगड़ी कमाई, जानें एक्सपर्ट का टारगेट और स्टॉपलॉस

stock

शेयर बाजार में आज खरीदारी दिखी. सेंसेक्स 351 अंकों के उछाल के साथ 66707 पर निफ्टी 98 अंकों की तेजी के साथ 19778 पर बंद हुआ. FII ने 922 करोड़ रुपए की खरीदारी की.  DII यानी डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने भी 470 रुपए के शेयर खरीदे. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से आज इंटरेस्ट रेट का ऐलान किया जाएगा. 27 जुलाई को मंथली एक्यपायरी भी है. गुरुवार को बाजार में जबरदस्त एक्शन दिख सकता है.

ये भी पढ़ें– Netweb Technologies IPO Listing: आज होगी Netweb टेक्नोलॉजीज IPO की लिस्टिंग, जानें- क्या है GMP?

FOMC की कमेंटरी पर रहेगी नजर

आनंदराठी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने कहा कि फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी करेगा, इसकी प्रबल संभावना है. ज्यादा महत्वपूर्ण यह होगा कि ग्रोथ और महंगाई को लेकर किस तरह की कमेंटरी की जाती है. नतीजों के मौसम में बाजार में बने रहने की सलाह है. अगर बाजार का सेंटिमेंट ठीक रहता है तो मिडकैप और स्मॉलकैप में शानदार तेजी की उम्मीद है.

Surya Roshni share price target

एक्सपर्ट ने 1-2 महीने के लिहाज से पोजिशनल निवेशकों के लिए Surya Roshni को चुना है. यह शेयर करीब डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 802 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 935 रुपए और लो 324 रुपए है. यह एक मल्टीबैगर है जिसने एक साल में 113 फीसदी और तीन साल में 550 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इसके लिए स्टॉपलॉस 779 रुपए का और टारगेट 840 रुपए का दिया गया है.

ये भी पढ़ें– Multi-Cap Funds: क्या होता है मल्टी कैप फंड, जानें- इससे कैसे रिस्क और रिटर्न को सही तरीके से किया जा सकता है मैनेज?

VIP Industries share price target

लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने VIP Industries को चुना है. यह शेयर आधे फीसदी की गिरावट के साथ 602 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 765 रुपए और लो 550 रुपए  है. यह अपने सेगमेंट की मार्केट लीडर है जिसका मार्केट शेयर 44 फीसदी है. लॉन्ग टर्म का टारगेट 750 रुपए का है. वर्तमान स्तर से यह 25 फीसदी ज्यादा है. मार्च तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top