All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Netweb Technologies IPO Listing: आज होगी Netweb टेक्नोलॉजीज IPO की लिस्टिंग, जानें- क्या है GMP?

IPO

Netweb Technologies IPO Listing Today: Netweb टेक्नोलॉजीज IPO की आज शेयर मार्केट में लिस्टिंग होगी. मार्केट के जानकारों का कहना है कि ग्रे मार्केट में इसके ताजा भाव तकरीबन 80 फीसदी प्रीमियम पर बोले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें– Multi-Cap Funds: क्या होता है मल्टी कैप फंड, जानें- इससे कैसे रिस्क और रिटर्न को सही तरीके से किया जा सकता है मैनेज?

Netweb Technologies IPO Listing Date: Netweb Technologies के IPO की आज शेयर मार्केट में लिस्टिंग होगी. बीएसई अधिसूचना के अनुसार, गुरुवार, 27 जुलाई, 2023 से प्रभावी, नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को सेक्योरिटीज के ‘बी’ समूह की लिस्ट में इंडियन इक्विटी मार्केट एक्सचेंज पर लिस्टिंग और ट्रांजेक्शन के लिए स्वीकार किया जाएगा.

नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयर गुरुवार के सौदों के दौरान सुबह 10:00 बजे एक विशेष प्री-ओपन सत्र (SPOS) में बीएसई और एनएसई (National Stock Exchange) पर लिस्ट होंगे.

शेयर मार्केट (Share Market) के जानकारों के मुताबिक, बुक बिल्ड इश्यू की आक्रामक प्राइस के बावजूद नेटवेब टेक्नोलॉजीज आईपीओ को निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिली. उनका कहना है कि सार्वजनिक निर्गम लगभग 70 फीसदी से 80 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है.

नेटवेब टेक्नोलॉजीज आईपीओ लिस्टिंग मूल्य (Netweb Technologies Listing Price) पर, शेयर मार्केट के एक्सपर्ट्स ने बताया कि कि तेजी के मामले में, नेटवेब टेक्नोलॉजीज का शेयर मूल्य लगभग 900 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर लिस्ट हो सकता है, जबकि मंदी के मामले में लिस्टिंग लगभग 850 से 870 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर हो सकती है.

ये भी पढ़ें– Varanasi Gold Rate: सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका, फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट

नेटवेब टेक्नोलॉजीज आईपीओ से मजबूत लिस्टिंग प्रीमियम की उम्मीद करते हुए, मार्केट के एक्सपर्ट्स ने कहा कि एक कंपनी है जो नॉन-लिस्टेड शेयरों में कारोबार करती है. उनका कहना है कि नेटवेब टेक्नोलॉजीज की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को निवेशकों से अनुकूल प्रतिक्रिया मिली, भले ही इसकी कीमत आक्रामक थी. इस सकारात्मक प्रतिक्रिया का श्रेय कंपनी की मजबूत वृद्धि और एक खास सेगमेंट में इसकी उपस्थिति को दिया जा सकता है, जिसने निवेशकों की रुचि को आकर्षित किया है. मौजूदा गति को देखते हुए, 70 फीसदी से अधिक के संभावित प्रीमियम के साथ एक ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग की उम्मीद की जा रही है.

आज क्या है नेटवेब टेक्नोलॉजीज आईपीओ का जीएमपी (Netweb Technologies IPO GMP Today)

ग्रे मार्केट नेटवेब टेक्नोलॉजीज शेयरों के लिए ब्लॉकबस्टर शुरुआत का भी संकेत दे रहा है. मार्केट पर्यवेक्षकों के मुताबिक, नेटवेब टेक्नोलॉजीज आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज 405 रुपये है, जिसका मतलब है कि ग्रे मार्केट उम्मीद कर रहा है कि नेटवेब टेक्नोलॉजीज आईपीओ लिस्टिंग प्राइस लगभग 905 (500 + 405) रुपये होगा, जो लगभग 80 फीसदी प्रीमियम प्राइस है. नेटवेब टेक्नोलॉजीज आईपीओ का प्राइस बैंड 475 से 500 रुपये तक अधिक है.

ये भी पढ़ें–Petrol Diesel Prices: यूपी में पेट्रोल के दाम में तेज उछाल, राजस्थान में सस्ता हुआ फ्यूल, नई रेट लिस्ट जारी

गौरतलब है कि मार्केट के जानकारों के मुताबिक शेयर मार्केट में इसकी लिस्टिंग तकरीबन 80 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top