All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Adani Group: अडानी ग्रुप के शेयरों में अचानक आई तेजी, जानिए क्या है वजह

adani

अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में अडानी ग्रीन (Adani Green) पांच फीसदी से अधिक की तेजी पर ट्रेड कर रहा है. मंगलवार को अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा था. आज अडानी पावर (Adani Power) और टोटल (Adani Total Gas) समेत कई स्टॉक हरे निशान में नजर आ रहे हैं. बीते दिन भी अडानी गैस और ट्रांसमिशन के शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिली थी.

ये भी पढ़ें– मल्टीबैगर स्टॉक Surya Roshni में 1-2 महीने में होगी तगड़ी कमाई, जानें एक्सपर्ट का टारगेट और स्टॉपलॉस 

तिमाही के नतीजे जारी करने वाला है समूह

जून 2023 तिमाही (Q1 FY24) के वित्तीय परिणामों पर विचार करने और मंजूरी देने के लिए कंपनी के बोर्ड की बैठक 31 जुलाई को होने वाली है. इस खबर के सामने आने के बाद से ही अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.

इन शेयरों में आई जोरदार तेजी

अडानी टोटल गैस आज 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 664.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है. बीते दिन अडानी टोटल गैस लिमिटेड पांच प्रतिशत बढ़कर 662.45 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर पहुंच गया था. अडानी पावर आज 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 261.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. मंगलवार को ये  9.91 फीसदी बढ़कर 261.65 रुपये पर पहुंच गया था. 

ये भी पढ़ें– Netweb Technologies IPO Listing: आज होगी Netweb टेक्नोलॉजीज IPO की लिस्टिंग, जानें- क्या है GMP?

हालांकि, अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार को ये 8.60 फीसदी उछलकर 839.90 रुपये पर पहुंचा था. कंपनी 31 जुलाई को पहली तिमाही के नतीजे भी घोषित करने वाली है. अडानी विल्मर के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. बीते दिन ये 5.10 फीसदी चढ़ा था.

अडानी कैपिटल का अधिग्रहण

अमेरिकी इन्वेस्टमेंट फर्म बेन कैपिटल ने Adani Firm में 90 फीसदी हिस्सेदारी अधिग्रहित करने का ऐलान किया है. बीते कई दिनों से ऐसी चर्चाएं चल रही थीं कि ग्रुप अपनी कंपनी Adani Capital में हिस्सेदारी बेच सकती है. US बेस्ड ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म बेन कैपिटल (Bain Capital) ने रविवार को घोषणा की है कि वह Adani Group की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी अडानी कैपिटल Adani Capital) की 90 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी.

हिंडनबर्ग ने दिया था जोरदार झटका

ये भी पढ़ें– Multi-Cap Funds: क्या होता है मल्टी कैप फंड, जानें- इससे कैसे रिस्क और रिटर्न को सही तरीके से किया जा सकता है मैनेज?

जनवरी के आखिरी में अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप को जोरदार झटका दिया था. हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी समूह पर स्टॉक हेरफेर और अकाउंट में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था, हालांकि, अडानी ग्रुप ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया था. लेकिन समूह की कंपनियों के स्टॉक्स में भारी गिरावट आई थी. लेकिन अडानी ग्रुप के शेयर अब धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top