नई दिल्ली. सोना-चांदी (Gold-Silver) के खरीदारों के लिए खुशखबरी है. भारतीय सर्राफा बाजार में आज (बुधवार) 28 जुलाई, 2023 को सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 60,250 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी की दरों में भी भारी कमी आई है और अब यह 76,000 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें:– Hindenburg Report पर बोले Gautam Adani, कहा – ग्रुप को बदनाम करने की सुनियोजित साजिश थी
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 350 रुपये घटकर 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. इसी तरह दिल्ली में चांदी की कीमत भी 1900 रुपये लुढ़ककर 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
विदेशी बाजारों में सोने में गिरावट
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ क्रमश: 1,951 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 24.15 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर थे.
मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- Basti: ज्योति मौर्या की राह पर चली बस्ती की अर्चना, पति ने खेत बेचकर पढ़ाया, नौकरी लगते ही बदला रंग
Gold ETF के प्रति बढ़ा निवेशकों का आकर्षण
गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फेंड्स यानी गोल्ड ईटीएफ में अप्रैल-जून की तिमाही में 298 करोड़ रुपये का निवेश आया है. इससे पहले लगातार 3 तिमाही के दौरान गोल्ड ईटीएफ से निकासी देखने को मिली थी. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के आंकड़ों से पता चलता है कि रिपोर्टिंग तिमाही में गोल्ड ईटीएफ के एसेट बेस और इनवेस्टर अकाउंट या फोलियो की संख्या में वृद्धि हुई है.