All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Laurus Labs Share Price: कमजोर नतीजे पर 3% टूट गए शेयर, एक्सपर्ट्स ने बदल दिया टारगेट प्राइस

फार्मा सेक्टर की लौरस लैब्स (Laurus Labs) के शेयरों में आज तेज बिकवाली का दबाव है। जून तिमाही के कमजोर नतीजे पर इसके शेयर आज बीएसई पर करीब 3 फीसदी टूटकर 331.50 रुपये पर आ गए। वहीं ब्रोकरेज आगे भी इसका रुझान कमजोर देख रहे हैं। जून तिमाही में कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना 88.8 फीसदी गिर गया और रेवेन्यू में 23.2 फीसदी की गिरावट आई। इसके अलावा इसका EBITDA मार्जिन गिरकर 14.1 फीसदी पर आ गया जो तिमाही आधार पर अब तक सबसे कम है।

ये भी पढ़ें– World Bank भारत को देगा करीब ₹2000 करोड़ का लोन, तकनीकी शिक्षा में होगा सुधार, बढ़ेगा स्टार्टअप कल्चर!

इसके शेयर अभी बीएसई पर 3.14 फीसदी की गिरावट के साथ 333 रुपये (Laurus Labs Share Price) पर हैं। एनालिस्ट्स का क्या कहना है कंपनी के मैनेजमेंट ने इस वित्त वर्ष 2023-24 के सेल्स आउटलुक में कोई बदलाव नहीं किया। हालांकि इसके बावजूद ब्रोकरेज आने वाली तिमाहियों को लेकर पॉजिटिव नहीं दिख रहे हैं। विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है कि बेस बिजनेस में सुस्त ग्रोथ और किसी अहम CDMO (कांट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैनुफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन) प्रोडक्ट के अभाव में इसके मार्जिन पर दबाव बना रहेगा। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2024-26 के इसके ईपीएस अनुमान में 12-24 फीसदी की कटौती की है और 250 रुपये के टारगेट पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।

Multibagger Stocks: 20 साल में बनाया करोड़पति, अब एक डील के चलते शेयर फिर बने रॉकेट एक और ब्रोकरेज इनक्रेड इक्विटीज ने भी टारगेट प्राइस घटाकर 294 रुपये कर दिया है और इसकी रिड्यूस रेटिंग बरकरार रखा है। इनक्रेड इक्विटीज ने सालाना और तिमाही, दोनों आधार पर इसके मार्जिन में तेज गिरावट के चलते इसका टारगेट प्राइस घटाया है।

ये भी पढ़ें– सैलरी कम हो या ज्यादा, जरूर फाइल करें ITR, मिलते हैं कई बड़े फायदे, बहुत से काम हो जाएंगे आसान

ब्रोकरेज के मुताबिक इसका मौजूदा वैल्यूएशन काफी महंगा है। ब्रोकरेज फर्म च्वाइस ब्रोकिंग के मुताबिक जून तिमाही के कमजोर नतीजे के बाद अब इस वित्त वर्ष की आने वाली तिमाहियां भी सुस्त रह सकती हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी 1000 करोड़ रुपये की पूंजी खर्च कर रही है जिससे कंपनी को वित्त वर्ष 2024 में फ्री कैश फ्लो जेनेरेट करना काफी मुश्किल होगा।

ब्रोकरेज ने 328 रुपये के टारगेट पर इसे न्यूट्रल रेटिंग दी है। Zeal Global Services IPO: खुल गया आईपीओ में पैसे लगाने का मौका, चेक करें कंपनी का क्या है कारोबार एक ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह लौरस लैब्स के कमजोर जून तिमाही के नतीजे पर कुछ ब्रोकरेज ने इसे बेचने की सलाह दी है। वहीं दूसरी तरफ मोतीलाल ओसवाल ने 410 रुपये के टारगेट पर इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने सीडीएमओ सेगमेंट में अलग-अलग पहलुओं पर महत्वपूर्ण प्रगति, एंटीरेट्रोवायरल (ARV) सेगमेंट में लागत के सीमित दबाव और नॉन-एआरवी एपीआई/फॉर्मूलेशन सेगमेंट में नए ग्राहक और नए प्रोडक्ट्स के चलते इसे खरीदने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें– PM Kisan Yojana: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! खाते में आने वाले 2000, तुरंत चेक करें अपना नाम

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top