All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

RBI ने स्टार सीरीज बैंक नोटों की वैलिडिटी को लेकर जारी किया क्लैरिफिकेशन, कहा- स्टार (*) चिन्ह को लेकर न हों कन्फ्यूज

RBI

RBI Clarification on Star Series Bank Notes: RBI ने स्टार सीरीज बैंक नोटों की वैलिडिटी को लेकर क्लैरिफिकेशन दिया है. सेंट्रल बैंक ने कहा है कि स्टार (*) चिन्ह को लेकर कन्फ्यूज न हों. यह भी लीगल टेंडर वाले नोट हैं.

RBI News Updates: 27 जुलाई को, भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने स्टार (*) सीरीज के बैंकनोटों की कानूनी स्थिति (Legality) के संबंध में क्लैरिफिकेशन जारी किया. RBI का यह क्लैरिफिकेशन लोगों द्वारा की जा रही पूछताछ के जवाब में आया है और इसका मकसद इस तरह के यूनिक बैंक नोटों की स्वीकृति और वैलिडिटी को लेकर किसी भी तरह के कनफ्यूजन को दूर करना है.

ये भी पढ़ें– The Gig Economy: गिग इकोनॉमी क्या है, यह कैसे काम करती है और इसमें भारत की क्या भूमिका है?

स्टार सीरीज के बैंक नोट इंडियन करेंसी (Indian Currency) का एक स्पेशल सबसेट है जिसमें सीरियल नंबर के पहले या बाद में एक स्टार चिन्ह (*) होता है. ये नोट आम तौर पर तब जारी किए जाते हैं जब किसी नोट में कोई डिफेक्ट होता है. बाजार में कभी-कभार दिखाई देने के कारण, ऐसे नोटों की आथेंटिसिटी और लीगल टेंडर के तौर पर स्वीकार करने को लेकर कुछ कनफ्यूजन पैदा हो गया था.

RBI के हालिया क्लैरिफिकेशन में यह कहा गया है कि स्टार सीरीज के बैंक नोट रेगुलर बैंक नोटों की तरह ही सभी तरह के ट्रांजैक्शन के लिए कानूनी और मान्य हैं. यह इस बात पर जोर देता है कि स्टार (*) चिन्ह से किसी भी तरह से करेंसी के वैल्यू को प्रभावित नहीं करती है. सिटिजन्स, बिजनेसेज और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस से उम्मीद की जाती है कि इन नोटों को दूसरी लीगल करेंसी के तौर पर मानेंगे.

ये भी पढ़ें– EPFO: किन कामों के लिए नौकरी के बीच में निकाल सकते हैं पीएफ का पैसा, क्‍या हैं इसकी शर्तें और नियम?

RBI आगे इस बात पर जोर देता है कि बैंक नोटों पर स्टार चिन्ह को शामिल करना एक स्टैंडर्ड प्रैक्टिस है, जिसका पालन ग्लोबल लेवल पर सेंट्रल बैंकों द्वारा करेंसी के सही तरीके से मैनेजमेंट के लिए होता है. ये रिप्लेसमेंट नोट करेंसी की इंटेग्रिटी को बनाए रखने और अर्थव्यवस्था में आने वाले किसी भी दोषपूर्ण या डिफेक्टिव नोट को बदलने के लिए प्रिंट किए जाते हैं. स्टार चिन्ह का इस्तेमाल करके RBI ऑडिट और करेंसी एनालिसिस के दौरान इन नोटों की आसानी से पहचान कर सकता है.

इस क्लैरिफिकेशन के साथ, RBI का लक्ष्य स्टार (*) सीरीज के बैंक नोटों की वैलिडिटी के संबंध में हाल के दिनों में पैदा हुए किसी भी कनफ्यूजन और अटकलों को दूर करना है. लोगों को बिना किसी हिचकिचाहट के ट्रांजैक्शन के दौरान इन नोटों को स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, और बिजनेसेज याद दिलाया जाता है कि वे इन नोटों को लीगल टेंडर के तौर पर मानने के लिए बाध्य हैं.

इस घोषणा से, RBI ने लोगों से फेक करेंसी के प्रति सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध बैंक नोट की सूचना निकटतम बैंक या कानून प्रवर्तन अधिकारियों को देने का भी आग्रह किया है. भारतीय अर्थव्यवस्था में विश्वास और स्थिरता बनाए रखने के लिए फेक करेंसी से निपटना बहुत जरूरी है.

जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है, RBI एक सेक्योर्ड और रिलायबल मोनेटरी सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए कमिटेड है. स्टार सीरीज के बैंक नोटों की वैलिडिटी पर यह क्लैरिफिकेशन यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक और कदम है कि सभी नागरिक आत्मविश्वास और स्पष्टता के साथ ट्रांजैक्शन कर सकें.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: आज फ‍िर चढ़ा सोना और चांदी, गोल्‍ड ज्‍वैलरी लेने वालों के ल‍िए झटका; इतना बढ़ गया रेट

गौरतलब है कि RBI की घोषणा स्टार सीरीज के बैंक नोटों की वैलिडिटी को मजबूती से स्थापित करती है. लोगों को अब आश्वस्त किया जा सकता है कि ये नोट सभी ट्रांजैक्शन के लिए पूरी तरह से वैलिड हैं और इन्हें रेगुलर करेंसी की तरह ही माना जाना चाहिए. इस क्लैरिफिकेशन से RBI एक पारदर्शी और मजबूत मोनेटरी इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रति अपने कमिटमेंट को शो करता है जिससे समूचे देश को लाभ मिलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top