नई दिल्ली: अनिल अंबानी को जिस कंपनी ने कंगाल बनाया अब उसमें बंपर उछाल देखा जा रहा है। यह कर्ज में फंसी अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पॉवर (Reliance Power) है। रिलायंस पॉवर के शेयरों में बंपर तेजी देखी जा रही है। आज यानी बुधवार को रिलायंस पॉवर के शेयर 16.98 रुपये के स्तर पर खुला था। वहीं कंपनी के शेयरों का भाव बढ़कर एक समय 18.30 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। पिछले एक महीने की बात करें तो रिलायंस पॉवर में 19 फीसदी का उछाल आ चुका है। अगर किसी ने छह महीने पहले रिलायंस पॉवर में निवेश किया होगा तो आज उसकी रकम 48 फीसदी तक बढ़ चुकी होगी। रिलायंस पॉवर का बीएसई पर 52 वीक का हाई 24.95 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक का लो 9.05 रुपये प्रति शेयर है।
ये भी पढ़ें– क्या नीतीश कुमार यूपी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? बीजेपी ने किया कटाक्ष
इस वजह से आई तेजी
बता दें कि साल 2008 में रिलायंस पॉवर के शेयरों का भाव 261 रुपये के करीब था। इसके बाद से कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। इसके चलते निवेशकों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा है। हालांकि कंपनी ने पिछले दिनों कर्ज चुकाने को लेकर प्लान साझा किया था। इसके बाद से शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
93 फीसदी से ज्यादा टूटा स्टॉक
रिलायंस पॉवर लिमिटेड का शेयर अभी तक 93.51 फीसदी तक टूट चुका है। 15 फरवरी 2008 को यह शेयर 224 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके बाद से इस शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिली है। मौजूदा समय में यह शेयर लुढ़कर 16 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है।
ये भी पढ़ें– Agniveer Bharti: भोपाल में इस दिन से शुरू होगी अग्निवीर रैली भर्ती, उम्मीदवार जान लें ये अहम बातें
वित्तीय सलाहाकार से जरूर करें बात
शेयर बाजार में बिना जानकारी के निवेश करने पर नुकसान हो सकता है। ऐसे में किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले आप अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें।