All for Joomla All for Webmasters
बिहार

क्या नीतीश कुमार यूपी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? बीजेपी ने किया कटाक्ष

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ने की मांग हो रही है.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ने की मांग हो रही है. यह दावा उन्हीं के मंत्रिमंडल में शामिल उनके सहयोगी श्रवण कुमार ने किया. मंत्री श्रवण कुमार के दावे के बाद भाजपा ने नीतीश कुमार पर जोरदार कटाक्ष किया है. जदयू के यूपी प्रभारी और बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव लड़ने की मांग उठ रही है. यूपी के छोटे दल भी नीतीश कुमार को समर्थन देने की पेशकश करते हुए चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें–  Agniveer Bharti: भोपाल में इस दिन से शुरू होगी अग्निवीर रैली भर्ती, उम्मीदवार जान लें ये अहम बातें

उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं ने फूलपुर सहित दो से तीन सीट की भी जानकारी दी है, जिससे वे नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वे इसकी जानकारी मुख्यमंत्री को देंगे. लेकिन, इस पर अंतिम  फैसला उनको ही लेना है. भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निखिल आनंद ने मंत्री के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार और यूपी ही क्यों पाकिस्तान से भी चुनाव लड़ सकते हैं. आखिर नीतीश कुमार को दूसरों के भरोसे ही तो चुनाव लड़ना है.

ये भी पढ़ें– Gurgaon Violence: हिंदू नाम वाला मुस्लिम पुलिसकर्मी भीड़ से लड़ते हुए मारा गया

निखिल आनंद ने कहा है कि नीतीश कुमार को भाजपा ने 2005 में बिहार का मुख्यमंत्री बनाया था, उसके बाद से विधानसभा या लोकसभा कोई भी चुनाव नहीं लड़े हैं. लालू प्रसाद की गोद में बैठकर वे प्रधानमंत्री पद का दिवास्वप्न देख रहे हैं तो लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब लालू प्रसाद की गोद में बैठकर बिहार से चुनाव लड़ें या फिर अखिलेश यादव के कंधे पर बैठकर उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ें तो इससे क्या फर्क पड़ता है. आखिर नीतीश कुमार को अपनी राजनीति दूसरों के भरोसे ही तो करनी है. बता दें कि नीतीश कुमार अलायंस इंडिया में शामिल हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top