दिल्ली मेट्रो ने पूरे नेटवर्क में अपने टीवीएम और टिकट या ग्राहक सेवा काउंटरों पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) द्वारा भुगतान का विकल्प बढ़ा दिया है. इससे यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलने वाली है.
दिल्ली मेट्रो लगातार अपने यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ा रही है. 15 अगस्त से पहले दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को फिर एक बड़ा तोहफा दिया है. मेट्रो स्टेशनों पर लाइन में लगकर टोकन लेने, स्मार्ट कार्ड रीचार्ज कराने के झंझटों को खत्म करने के बाद अब डीएमआरसी ने डिजिटल पेमेंट के सबसे आसान तरीके को दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर शुरू किया है. इससे यात्रियों की कैश या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने की परेशानी भी खत्म होने जा रही है.
ये भी पढ़ें– Rupee-Dollar: फिर डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर, दो महीने में रुपये में आई सबसे बड़ी गिरावट
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने यात्रा के डिजिटल साधनों को लागू करके यात्री सुविधा बढ़ाने की अपनी निरंतर कोशिश में आज पूरे नेटवर्क में अपने टीवीएम और टिकट या ग्राहक सेवा काउंटरों पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) द्वारा भुगतान का विकल्प शुरू कर दिया है. इस सुविधा का शुभारंभ डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने दिल्ली के बीचोंबीच बने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से किया है.
दिल्ली मेट्रो के सभी मेट्रो स्टेशनों पर यूपीआई आधारित पेमेंट की सुविधा चालू होने से यात्री अब अपने स्मार्टफोन के माध्यम से यूपीआई-समर्थित किसी भी मोबाइल एप्लिकेशन जैसे पेटीएम, फोन पे, गूगल पे या भीम एप आदि का उपयोग करके स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने और मेट्रो क्यूआर टिकट खरीदने के लिए भुगतान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– टोल पर अब नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, 30 सेकंड से भी कम लगेगा समय, सरकार ने की तैयारी
काफी समय से देखा जा रहा था कि स्मार्टफोन से पेमेंट का उपयोग शॉपिंग मॉल से लेकर किराना स्टोर, सब्जी विक्रेताओं के पास होने से नकदी या डेबिट/क्रेडिट कार्ड ले जाने की जरूरत खत्म सी हो गई है लेकिन मेट्रो में इस सुविधा के न होने के चलते लोगों को कैश या कार्ड लेकर चलना पड़ता था.
बता दें कि डीएमआरसी देश की पहली मेट्रो प्रणाली थी जिसने शुरुआत में 2018 में नोएडा और गाजियाबाद खंड पर चुनिंदा टीवीएम पर इस यूपीआई सुविधा को शुरू किया था जिसे अब नेटवर्क पर आगे बढ़ाया जा रहा है. वर्तमान अभ्यास के साथ, मेट्रो नेटवर्क में 125 से अधिक स्टेशनों पर टीवीएम को पहले ही अपग्रेड किया जा चुका है, जो टिकटिंग सेवाओं को सुव्यवस्थित करने और दिल्ली-एनसीआर में सार्वजनिक परिवहन के समग्र आधुनिकीकरण में योगदान करने के लिए भुगतान का तेज़, अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित तरीका प्रदान करता है, जबकि शेष टीवीएम के साथ एक सप्ताह के भीतर यूपीआई सुविधा बढ़ा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें– Adani Group की इस कंपनी का 31 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा प्रॉफिट, करीब 23 फीसदी बढ़ी बिक्री
फ्रांस और एसएएस और मेसर्स पेटीएम पेमेंट्स बैंक देंगे सुविधा
वर्तमान अपग्रेड के लिए, डीएमआरसी ने स्वचालित किराया संग्रह (एएफसी) प्रणाली के संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र के इस अपग्रेड को क्रियान्वित करने के लिए मेसर्स रेवेन्यू कलेक्शन सिस्टम्स (थेल्स), फ्रांस एसएएस और मेसर्स पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के कंसोर्टियम को शामिल किया है, जो क्यूआर के माध्यम से यात्रा को सक्षम बनाता है। टिकट, एनसीएमसी आदि।
एयरपोर्ट लाइन पर है व्हाट्सएप वाली सेवा
हाल ही में डीएमआरसी ने स्टेशनों पर कतारों से बचने और समय बचाने के लिए स्मार्ट कार्ड के आसान टॉप-अप या टिकटों की बिक्री की सुविधा के लिए पहले ही कई अन्य पहल शुरू की हैं. इसमें मेट्रो ट्रैवल ऐप के माध्यम से मोबाइल क्यूआर टिकट का विकल्प शामिल है; एयरपोर्ट लाइन पर व्हाट्सएप आधारित टिकटिंग, dmrcsmartcard.com का उपयोग करके नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट, एनसीएमसी अनुपालन कार्ड आदि.