All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Gold Rate Today: देश के 13 बड़े शहरों में आज सस्ता हुआ गोल्ड, जानिए क्या रहा भाव

Gold Rate Today: आज गुरुवार को देश के ज्यादातर शहरों में सोने के भाव (Gold Rate) में गिरावट आई है। हालांकि, अभी भी 24 कैरेट सोने का भाव 60,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। 3 अगस्त को दिल्ली में 10 ग्राम सोने का रेट 60,260 रुपये और 22 कैरेट सोने का रेट 55,250 रुपये पर है। चांदी का भाव आज 75,000 रुपये पर रहा। यहां जानते हैं कि देश के बड़े शहरों में क्या रहा गोल्ड रेट। नोएडा में गोल्ड का रेट नोएडा में 22 कैरेट सोने की कीमत 55,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। 24 कैरेट के लिए ग्राहकों को 60,260 रुपये प्रति 10 ग्राम चुकाने होंगे। आगरा में गोल्ड का रेट आगरा में भी 22 कैरेट सोने की कीमत 55,200 रुपये प्रति10 ग्राम रही। 24 कैरेट के लिए ग्राहकों को 60,110 रुपये प्रति 10 ग्राम देने होंगे। पटना में गोल्ड का रेट पटना में 22 कैरेट सोने की कीमत 55,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। 24 कैरेट के लिए ग्राहकों को 60,160 रुपये प्रति 10 ग्राम चुकाने होंगे। अहमदाबाद में गोल्ड का रेट देश के अन्य शहरों की बात करें तो गुजरात के अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 55,150 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 60,160 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चेन्नई में गोल्ड का रेट चेन्नई में 22 कैरेट सोना 55,500 रुपये प्रति 10 ग्राम था। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 60,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है। शहर 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव रुपये में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव रुपये में दिल्ली 55,250 60,260 मुंबई 55,100 60,110 कोलकाता 55,100 60,110 लखनऊ 55,250 60,260 बंगलुरु 55,250 60,110 जयपुर 55,250 60,260 पटना 55,150 60,160 भुवनेश्वर 55,100 60,110 हैदराबाद 55,100 60,110 ये कारक तय करते हैं सोने का भाव सोने की कीमत काफी हद तक बाजार में सोने की मांग और सप्लाई के आधार पर तय होती है। सोने की मांग बढ़ेगी तो रेट भी बढ़ेगा। गोल्ड की सप्लाई बढ़ेगी तो दाम कम होगा। सोने की कीमत वैश्विक आर्थिक स्थितियों से भी प्रभावित होती है। उदाहरण के लिए यदि वैश्विक अर्थव्यवस्था खराब प्रदर्शन कर रही है, तो निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प गोल्ड में निवेश करेंगे। इससे सोने की कीमत बढ़ जाएगी। Stock Market LIVE Updates: वौलेटिलिटी के बीच बाजार की चाल सपाट, UPL, Titan, HDFC Life टॉप लूजर

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top