All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

उम्मीद से ज्यादा, 5 नहीं 7 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा भारत, FY31 में पूरा होगा ये सपना!

ECONOMY GROWTH

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि भारत वित्त वर्ष 2023-24 से वित्त वर्ष 2030-31 तक औसतन 6.7 प्रतिशत की दर से वृद्धि करेगा.

नई दिल्ली. भारत अगर अगले 7 साल तक औसतन 6.7 प्रतिशत की दर से वृद्धि करता है तो उसकी अर्थव्यवस्था वर्ष 2031 तक 6,700 अरब डॉलर की हो जाएगी जो फिलहाल 3,400 अरब डॉलर की है. एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने अपनी एक रिपोर्ट में यह संभावना जताई है. वित्त वर्ष 2022-23 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रही थी.

ये भी पढ़ें– Cipla Blackstone Deal : सिप्ला में 33% हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में ब्लैकस्टोन, शेयर खरीदने वालों की लग गई लाइन

एसएंडपी ग्लोबल ने ‘लुक फॉरवर्ड: इंडियाज मनी’ शीर्षक से जारी अपनी रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है. हालांकि, एजेंसी कहा है कि ग्लोबल स्लोडाउन और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की रेपो रेट में बढ़ोतरी के विलंबित प्रभाव से वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में धीमी पड़कर 6 प्रतिशत रह सकती है.

इकोनॉमिक एक्सपर्ट ने तैयार की रिपोर्ट
साख तय करने वाली एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स के वैश्विक मुख्य अर्थशास्त्री पॉल ग्रुएनवाल्ड, क्रिसिल के मुख्य अर्थशास्त्री धर्मकीर्ति जोशी और एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस के मुख्य अर्थशास्त्री (एशिया-प्रशांत) राजीव बिस्वास ने मिलकर यह रिपोर्ट तैयार की है.

ये भी पढ़ें– मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब लैपटॉप, टैबलेट और कंप्यूटर आयात होकर नहीं आएंगे

रिपोर्ट में उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि भारत वित्त वर्ष 2023-24 से वित्त वर्ष 2030-31 तक औसतन 6.7 प्रतिशत की दर से वृद्धि करेगा. इससे देश की जीडीपी वित्त वर्ष 2022-23 के 3,400 अरब डॉलर से बढ़कर 6,700 अरब डॉलर हो जाएगी. इस दौरान प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद भी बढ़कर करीब 4,500 डॉलर हो जाएगी. ’’

भारत सरकार को तेजी से निवेश बढ़ाना होगा
रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले एक दशक में भारत के लिए बड़ी चुनौती पारंपरिक रूप से असंतुलित वृद्धि को उच्च तथा स्थिर प्रवृत्ति में बदलने की होगी. सरकार और निजी क्षेत्र के बुनियादी ढांचे तथा विनिर्माण क्षेत्र में तेजी से निवेश से भारत इस रास्ते पर बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें– iPhone की June तिमाही में हुई रिकार्ड तोड़ बिक्री, Tim Cook ने बताया ‘भारत से मिला प्यार’

क्रिसिल के मुख्य अर्थशास्त्री धर्मकीर्ति जोशी ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि चरम पर होगी.’’ रिपोर्ट के मुताबिक, भारत को माल एवं सेवा कर जैसे सुधारों से लाभ मिलने की संभावना है. इसके अलावा, दिवाला व ऋणशोधन अक्षमता संहिता लागू होने से कर्ज को मामले में भी चीजें बेहतर होंगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top