Rabindranath Tagore Death Anniversary: 7 अगस्त को रवीन्द्रनाथ टैगोर की 82वीं पुण्यतिथी है, जिस पर देश ने एक बार फिर नम आंखों से महाकवि को याद किया.
रवीन्द्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) एक ऐसे महाकवि थे जिनकी लेखनी 3 देखों से राष्ट्रगान की प्रेरणा बनीं, जिसे भारत समेत दुनिया बड़े ही सम्मान के साथ याद करती हैं. आज यानी 7 अगस्त को रवीन्द्रनाथ टैगोर की 82वीं पुण्यतिथी है, जिस पर देश ने एक बार फिर नम आंखों से महाकवि को याद किया. रवीन्द्रनाथ टैगोर की रचनाओं पर सिर्फ राष्ट्रगान ही नहीं बल्कि उनके महाकाव्यों पर बॉलीवुड की कई फिल्में भी बनाई गई हैं, जिनमें उनकी कहानी को बड़े पर्दे पर जीवंत किया गया. आज हम आपको ऐसे ही कई फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रवीन्द्रनाथ टैगोर की रचनाओं से प्रेरित हैं.
ये भी पढ़ें– Yathartha Hospital IPO: यथार्थ हॉस्पिटल IPO की होगी लिस्टिंग, जानें- GMP से क्या मिल रहे हैं संकेत?
पाथेर पांचाली (Pather Panchali)
रवीन्द्रनाथ टैगोर की लघु कथा ‘अपराजितो’ पर आधारित, ‘पाथेर पांचाली’ सत्यजीत रे की पॉपुलर फिल्म है. इसकी कहानी ग्रामीण बंगाल में अपू नाम के एक युवा लड़के और उसके परिवार के जीवन की खूबसूरती पर आधारित है. फिल्म में अपू की मासूमियत, संघर्ष और आशा के सब्जेक्ट को दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें– Jio Financial Services के जरिए फाइनेंस जगत में धाक जमाएगी रिलायंस, रिन्यूबल कारोबार में बड़े निवेश की तैयारी
चारुलता (Charulata)
सत्यजीत रे की एक और मास्टरपीस फिल्म ‘चारुलता’ भी रवीन्द्रनाथ टैगोर की नॉवेल नस्तानिरह’ (टूटा हुआ घोंसला) पर आधारित है. फिल्म सिंगल लड़की चारुलता पर आधारित है, जो हर चीज जानने के लिए उतावली रहती है. उसकी अधूरी इच्छाओं और अपने पति के चचेरे भाई के साथ उसके रिश्ते के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी घूमती है.
ये भी पढ़ें– भारत से पंगा चीन को पड़ा बहुत महंगा, मोदी सरकार ने ड्रैगन को दिए पांच बड़े झटके
घरे बाइरे (Ghare Baire)
रवीन्द्रनाथ टैगोर की रचनाओं से सत्यजीत रे को काफी लगाव था, उन्होंने कई नॉवल पर फिल्में बनाई हैं. इसी में से एक फिल्म ‘घरे बाइरे’ है, जो स्वदेशी मूवमेंट पर आधारित है. फिल्म में नेशनलिज्म, प्यार और पॉलिटिक विचारधारा को दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें– Jaya Kishori On Friendship Day: जया किशोरी ने स्पष्ट कर दिया- दोस्त कैसे होने चाहिए और कैसे लोगों से करें दोस्ती
काबुलीवाला (Kabuliwala)
हेमेन गुप्ता द्वारा निर्देशित रवीन्द्रनाथ टैगोर की लघु कथा ‘काबुलीवाला’ पर आधारित ये फिल्म कोलकाता में एक युवा लड़की और काबुलीवाला (अफगानिस्तान का एक विक्रेता) के बीच के रिश्ते की दिल छू लेने वाली कहानी बताता है.
ये भी पढ़ें– फ्रेंडशिप डे पर जोमैटो का सरप्राइज! खुद CEO फूड डिलीवरी करने पहुंचे, कस्टमर्स को दिया ये खास तोहफा
चोखेर बाली (Chokher Bali)
ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर फिल्म ‘चोखेर बाली’ को ऋतुपर्णो घोष ने डायरेक्ट किया था, जो रविन्द्रनाथ टैगोर के उपन्यास ‘चोखेर बाली’ पर आधारित है. फिल्म की कहानी प्रेम, इच्छा और विश्वासघात के विषयों पर प्रकाश डालती है, जो इसे एक मनोरम सिनेमाई अनुभव बनाती है.