All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Yathartha Hospital IPO: यथार्थ हॉस्पिटल IPO की होगी लिस्टिंग, जानें- GMP से क्या मिल रहे हैं संकेत?

ipo (1)

Yathartha Hospital IPO: यथार्थ हॉस्पिटल IPO की आज लिस्टिंग होगी. जीएमपी से संकेत मिल रहे हैं कि मार्केट्स में इस आईपीओ की लिस्टिंग 379 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के स्तर पर हो सकती है.

Yathartha Hospital IPO Listing: यथार्थ हॉस्पिटल (Yathartha Hospital)एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड के IPO की लिस्टिंग आज यानी 7 अगस्त 2023 को तय की गई है. बीएसई के नोटिस के अनुसार, सोमवार, 7 अगस्त, 2023 से प्रभावी, यथार्थ हॉस्पिटल (Yathartha Hospital)एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को सेक्योरिटीज के ‘बी’ ग्रुप की लिस्ट में एक्सचेंज पर लिस्टिंग और ट्रांजैक्शन के लिए स्वीकार किया जाएगा. बीएसई की नोटिस में आगे बताया गया है कि यथार्थ हॉस्पिटल (Yathartha Hospital)का शेयर मूल्य सोमवार कारोबारी सत्र को सुबह 10:00 बजे विशेष प्री-ओपन सत्र में बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा.

ये भी पढ़ें  Jio Financial Services के जरिए फाइनेंस जगत में धाक जमाएगी रिलायंस, रिन्यूबल कारोबार में बड़े निवेश की तैयारी

यथार्थ हॉस्पिटल (Yathartha Hospital)IPO लिस्टिंग प्राइस के बारे में शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स का कहना है कि यथार्थ हॉस्पिटल (Yathartha Hospital)के शेयर की प्राइस एक ‘डीसेंट’ लिस्टिंग हो सकती है क्योंकि इसकी प्राइश लगभग अन्य कंपनियों के मुताबिक रही. जानकारों का कहना है कि इस इश्यू को प्राइमरी मार्केट के हालिया पॉजिटिव मूड का रिवॉर्ड मिल सकता है और यह अपने अपर प्राइस बैंड से लगभग 20 से 25 प्रतिशत ऊपर लिस्ट हो सकता है. हालांकि, उनका मानना है कि बहुत कुछ बाजार के मूड पर निर्भर करेगा. पॉजिटिव शुरुआत के मामले में, इश्यू लगभग 375 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के स्तर पर सूचीबद्ध हो सकता है, जबकि कमजोर शुरुआत के मामले में, यथार्थ हॉस्पिटल (Yathartha Hospital)IPO लिस्टिंग मूल्य लगभग 350 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के स्तर पर लिस्ट हो सकता है.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर सोमवार की सुबह दलाल स्ट्रीट पर कमजोरी जारी रहती है, तो यथार्थ अस्पताल का IPO लिस्टिंग प्राइश लगभग 350 हो सकता है. हालांकि, सोमवार को सुबह के सौदों के दौरान शुक्रवार की बढ़त के विस्तार के मामले में, यथार्थ अस्पताल का शेयर मूल्य 370 -375 रुपये प्रति इक्विटी शेयर स्तर के आसपास खुल सकता है.

ये भी पढ़ें–  भारत से पंगा चीन को पड़ा बहुत महंगा, मोदी सरकार ने ड्रैगन को दिए पांच बड़े झटके

आज क्या है यथार्थ हॉस्पिटल के IPO की GMP?

इस बीच, ग्रे मार्केट यथार्थ हॉस्पिटल (Yathartha Hospital)के शेयरों के लिए ‘पॉजिटिव’ और मजबूत ‘शुरुआत’ का संकेत दे रहा है. बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, यथार्थ हॉस्पिटल (Yathartha Hospital)IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज 79 रुपये पर है. जानकारों ने आगे कहा कि 79 रुपये के यथार्थ हॉस्पिटल (Yathartha Hospital)IPO जीएमपी से संकेत मिलता है कि यथार्थ हॉस्पिटल (Yathartha Hospital)के शेयर की कीमत भारतीय मार्केट्स में लगभग 379 (300 + 79) पर लिस्टिंग हो सकती है, जो कि अपर प्राइस से 26 प्रतिशत से अधिक है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top