All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

TCS के निवेशकों के लिए खुशखबरी! सरकार से मिला बड़ा ठेका, शेयर पर होगा असर

TCS Share Price: आईटी कंपनी ने कहा,  उसे सरकार के पब्लिक प्रोक्योरमेंट प्लेटफॉर्म ‘गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस’ (GeM) का नया वर्जन तैयार करने ठेका मिला है.

TCS Share Price: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को निवेशकों के लिए बड़ी खबर है. टीसीएस (TCS) को सरकार से बड़ा ठेका मिला है. आईटी कंपनी ने कहा,  उसे सरकार के पब्लिक प्रोक्योरमेंट प्लेटफॉर्म ‘गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस’ (GeM) का नया वर्जन तैयार करने ठेका मिला है. 

ये भी पढ़ें – GST: ऑनलाइन गेमिंग के फेस वैल्यू पर 28% GST से राजस्व संग्रह बढ़ेगा, जानें वित्त मंत्री ने और क्या कहा

बता दें कि जीईएम (GeM) प्लेटफॉर्म  सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, केंद्र और राज्य सरकार के निकायों के लिए एक ऑनलाइन बाजार (Online Marketplace)  है, जहां पारदर्शी और कुशल तरीके से आम उपयोग की वस्तुओं और सेवाओं को खरीदा जा सकता है.

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस एंड ट्रांसपेरेंसी को बढ़ावा

जीईएम (GeM) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) पी के सिंह ने कहा कि अपने अगले अवतार में GeM को सरकारी खरीद के लिए एक ऑल-इनक्लूसिव प्लेटफॉर्म बनाने की कल्पना की गई है. इससे कारोबारी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस एंड ट्रांसपेरेंसी को बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें – इस कंपनी को लेकर मुकेश अंबानी का मेगा प्लान, अब डिजिटल फाइनेंस में मचाएंगे धमाल

सिंह ने कहा, हमारे प्रणाली एकीकरण साझेदार के रूप में टीसीएस (TCS) के साथ हमें भरोसा है कि एक बेजोड़ अनुभव वाले विश्वस्तरीय प्लेटफॉर्म को तैयार करने में मदद मिलेगी.

₹2 लाख करोड़ से ज्यादा की खरीदारी

टीसीएस (TCS) ने बयान में कहा कि जीईएम का ग्रॉस मर्केंडाइज वैल्यू (GMV) 8 लाख से अधिक छोटे और मझोले उद्यमों सहित 65 लाख से अधिक विक्रेताओं और सेवा प्रदाताओं का है. यहां 70,000 खरीदार संगठनों ने 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की खरीदारी की है. बयान में कहा गया, अगले छह साल में जीएमवी (GMV) में छह गुना बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ें – कौन हैं भारतीय मूल के Vaibhav Taneja, जिन्हें एलन मस्क ने बनाया टेस्ला का CFO

एक महीने में 6% रिटर्न

आईटी कंपनी टीसीएस का शेयर (TCS Share)  एक महीने में 6 फीसदी से बढ़ा है. 8 अगस्तर को एनएसई पर टीसीएस का शेयर (TCS Share Price NSE) में 0.43% की गिरावट रही.

(भाषा इनपुट के साथ)

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top