Life At Sea Cruises का MV Lara Cruise दुनियाभर के लोगों को एक अनोखी यात्रा पर लेकर जा रहा है, जिसमें धरती के नक्शे पर मौजूद कई मुल्कों को देखने का मौका मिलेगा.
Life At Sea Cruises: दुनिया बेहद खूबसूरत है और कई देश हैं जिनके हिस्से में बेपनाह कुदरती नजारे आए हैं. हर साल लाखों लोग ढेर सारा पैसा खर्च करके इन देशों की सैर करते हैं. अगर आप भी दुनिया घूमने की हसरत रखते हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आया है. लेकिन, इसके लिए आपको पैसा और वक्त दोनों ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. यह वर्ल्ड टूर एक शिप के जरिए 1001 दिन में पूरा होगा और आप 140 देशों की सैर करेंगे.
ये भी पढ़ें– Noida Airport Housing Schemes: नोएडा एयरपोर्ट के पास लेना चाहते हैं प्लॉट, ग्राहकों के लिए आ गई ये सुपरहिट स्कीम
Life At Sea Cruises का MV Lara Cruise लोगों को दुनिया की अनोखी यात्रा पर लेकर जा रहा है, जिसमें धरती के नक्शे पर मौजूद कई मुल्कों को देखने का मौका मिलेगा. अगर आप भी इस अनोखे सफर पर जाना चाहते हैं, तो जानिए कैसे होगी बुकिंग और क्या होगा किराया?
क्यों खास है ये सफर
Life At Sea Cruises के सीईओ का कहना है कि ये टूर उन लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है जो अपनी वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाकर रखना चाहते हैं. ऐसे में जो लोग रिमोट वर्क या वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, वे इस लंबे वर्ल्ड टूर पर जा सकते हैं. कामकाज के साथ-साथ घूमने-फिरने के ऐसे शौकीनों के लिए ये 130,000 मील लंबा टूर तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: IOCL ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स, जानिए क्या हैं आपके शहर में दाम?
7 महाद्वीप और 140 देश की यात्रा
MV Lara Cruise क्रूज इस 3 साल के सफर में 7 महाद्वीपों के 140 देशों और 382 बंदरगाहों पर ठहरेगा. इस दौरान चीन, रोम, भारत, नॉर्थ अमेरिका, यूरोप व अफ्रीका के कई देशों तक जाएगा. इस सफर में लोगों को दुनिया के 13 अजूबे देखने को भी मिलेंगे. यात्रा में पैसेंजर्स को लंबा पोर्ट टाइम मिलेगा और ऐसे में वे हर देश में पर्याप्त समय बीता पाएंगे.
ये भी पढ़ें– आयुष्मान कार्ड से मेलेगा आर्थिक सहयोग, बनाए जाएंगे 2 लाख 47 हजार कार्ड
क्रूज पर होंगे ये शाही इंतजाम
इस पूरे टूर में यात्रियों के लिए क्रूज पर खाने-पीने और ठहरने के भव्य इंतजाम किए गए हैं. क्रूज में ही जिम, पूल, स्पा, ऑडिटोरियम और रेस्टोरेंट की सुविधा होगी. www.lifeatseacruises.com पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इस क्रूज पर 3 साल के सफर के लिए डबल ऑक्युपेंसी यानी दो लोगों के लिए आपको $77,026 प्रति वर्ष देने होंगे. टिकट बुक कराने के लिए https://www.lifeatseacruises.com पर विजिट करना होगा.
भारतीय रुपयों के अनुसार यह रकम 63,78,523 रुपये बनती है. इस अनोखी यात्रा को शुरू होने में अब 85 दिन बाकी हैं. यह क्रूज 1 नवंबर 2023 को इस्तांबुल से अपना सफर शुरू करेगा. इसे 5 नवंबर को बार्सिलोना से पकड़ा जा सकेगा.