रिलायंस जियो की तरफ से इंडिपेंडेस डे ऑफर का ऐलान किया गया है। जियो का यह ऑफर 2,999 रुपये में आ रहा है। यह एक सालाना प्लान है। मतलब एक बार रिचार्ज करें और सालभर के लिए छुट्टी हो जाएगा। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और एसएमएस की सुविधा के साथ आता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..
ये भी पढ़ें – भारत में YouTube के 15 साल पूरे, देश में हैं प्लेटफॉर्म के सबसे ज्यादा यूजर्स, कंपनी अब AI पर कर रही फोकस
मिलेंगे क्या फायदे
जियो के इंडिपेंडेंस डे ऑफर वाले 2999 प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यह प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। ऐसे में इस प्लान में डेली 2.5 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस तरह इस प्लान में आपको कुल 912.5 जीबी डेटा दिया जाएगा। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है। इसके अलावा जियो की तरफ से इस प्लान में डेली 100 SMS ऑफर किए जाएंगे। इस रिजार्ज प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा का भी ऑफर दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – OnePlus का ये Smartphone हो जाता है 17 मिनट में फुल चार्ज! डिजाइन देखकर कहेंगे- Ohh Wow
मिलेंगे ये एक्स्ट्रा बेनिफिट्स
इस सारी सुविधाओं के साथ जियो प्लान जियो क्लाउड, जियो टीवी, जियो सिनेमा के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इस प्लान में ऐप सब्क्रिप्शन के लिए अलग से कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा। इस प्लान पर 249 रुपये से ज्यादा के स्विगी के आर्डर पर 100 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही Yatra से फ्लाइट बुक कराने पर 1500 रुपये की बचत तक पाएंगे। वही यात्रा से डोमेस्टिक होटल बुकिंग पर 4000 रुपये की छूट का लुत्फ उठा पाएंगे।
ये भी पढ़ें – ₹80,000 का फोन सिर्फ ₹40,000 में… 5G फोन पर इससे तगड़ा ऑफर तो आज तक नहीं मिला! फीचर्स में भी एक नंबर
कैसे 2999 रुपये वाले प्री-पेड प्लान का उठाएं लुत्फ
जियो के 2999 रुपये वाले प्लान का लुत्फ MyJio ऐप से उठाया जा सकता है। साथ ही जियो वेबसाइट पर इस प्लान को लाइव कर दिया गया है। इसके बाद इस प्लान को सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद आपको यूपीआई समेत कई तरह के पेमेंट ऑप्शन मिलेंगें। पेमेंट के बाद रिचार्ज पूरा हो जाएगा।