All for Joomla All for Webmasters
टेक

जियो की नई स्कीम! जन्मतिथि या लकी नंबर को बनाएं मोबाइल नंबर, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स

jio

जियो की तरफ से एक खास तरह की स्कीम शुरू की गई है, जहां यूजर्स अपने पसंद के मोबाइल नंबर को चुन पाएंगे। वैसे तो कई कंपनियां वीआईपी नंबर की सीरीज निकालती हैं। इस नंबर में से आपको एक नंबर चुनना होता है। लेकिन जियो की नई स्कीम में ग्राहक खुद ही अपने पसंद के मोबाइल नंबर के 4 से 6 आखिरी नंबर को चुन पाएगा। जियो के इस खास स्कीम के लिए आपको कुछ आसान टिप्स को फॉलो करना होगा।

ये भी पढ़ें– मुबारक हो: सालों साल Free चलेगा Netflix और Amazon Prime, Jio ने दिखा दी अपनी ताकत!

देने होंगे कितने रुपये जियो की नई स्कीम के लिए आपको केवल एक बार 499 रुपये देने होंगे। यह खास ऑफर जियो के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। यूजर्स को 499 रुपये के अलावा अगल से कोई चार्ज नहीं देना होगा।

ये भी पढ़ें– Burger से भी सस्ता है Jio का ये प्लान, बस 61 रुपये में मिलती है दनादन इंटरनेट स्पीड

कैसे चुन पाएंगे नंबर

जियो के पसंदीदा नंबर में आप जन्मतिथि, लकी नंबर के साथ पसंदीदा नंबर सीक्वेंस को चुन पाएगे। इसमें शुरुआती चार या फिर 6 नंबर फिक्स रहेंगे, जबकि आखिरी के नंबर आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर पाएंगे। इस प्रोसेस को मोबाइल नंबर कस्टमाइजेशन भी कहा जा सकता है।

ये भी पढ़ें– Vodafone Idea लाया सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान! बेनिफिट्स जानकर Airtel यूजर्स को होगी जलन

फॉलों करें ये स्टेप्स

  • सबसे पहले आपको https://www.jio.com/selfcare/choice-number/ पर विजिट करना होगा। इसके बाद सेल्फ केयर सेक्शन में जाना होगा।
  • वही यूजर्स सीधे फोन में MyJio ऐप से इस स्टेप तक पहुंच सकता है।
  • इसके बाद आप मोबाइल नंबर सेलेक्शन सेक्शन में पहुंच जाएंगे।
  • जहां आपको अपना मौजूदा नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद ओटीटी से नंबर को वेरिफाई करना होगा।
  • इसके बाद आपको नया नंबर चुनने का ऑप्शन दिया जाएगा।
  • यहां आप अपने हिसाब से आखिरी के 4 से 6 मोबाइल नंबर चुन पाएंगे।
  • मनमजी का मोबाइल नंबर सेलेक्ट करने के बाद आपको पेमेंट ऑप्शन में जाना होगा।
  • यहां पर आपको 499 रुपये का भुगतान करना होगा।
  • पेमेंट होने के करीब 24 घंटे के बाद आपका नया मोबाइल नंबर एक्टिवेट हो जाएगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top