All for Joomla All for Webmasters
टेक

भारत में YouTube के 15 साल पूरे, देश में हैं प्लेटफॉर्म के सबसे ज्यादा यूजर्स, कंपनी अब AI पर कर रही फोकस

youtube

YouTube ने भारत में 15 साल पूरे कर लिए हैं. भारत की डिजिटल यात्रा में यूट्यूब का भी बड़ा योगदान है. लोग अब इससे अच्छी कमाई भी करने लगे हैं.

नई दिल्ली. YouTube ने भारत में बुधवार को अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं. इस वक्त दुनिया में सबसे ज्यादा यूट्यूब के यूजर्स भारत में ही हैं. भारत में इस वक्त YouTube के 46 करोड़ यूजर्स हैं. कंपनी ने 15 साल पूरे होने के मौके पर बुधवार को अपने आगे के प्लान शेयर किए हैं. दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कंपनी के डायरेक्टर इशान चटर्जी ने बताया कि इस साल मई में कंपनी के सर्वे से पता चला कि 69 प्रतिशत यूजर्स को वर्चुअल या एनिमेटेड इफेक्टेड कंटेंट देखना अच्छा लगता है. यानी AI जनरेटेड कंटेंट के प्रति लोगों की एक्सेप्टेंस बढ़ी है. इसलिए कंपनी भी देशभर में कंटेंट क्रिएटर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए AI पर फोकस कर रही है.

ये भी पढ़ें – WhatsApp लाया कमाल का फीचर: ग्रुप पर आया गलत मैसेज तो मेंबर कर सकेंगे शिकायत, एडमिन को मिलेगी ज्यादा पावर

कंपनी ने ये भी बताया कि YouTube ने बीते सालों में क्रिएटर्स के लिए मॉनेटाइजेशन के ऑप्शन को बढ़ाया है. इशान चटर्जी ने ये भी बताया कि कंपनी की पॉलिसी हिंसा फैलाने वाले कंटेंट पर रोक लगाने के लिए भी है और ऐसे कंटेंट से निपटने के लिए कंपनी लगातार नए टेक्नोलॉजी पर काम भी कर रही है.

ये भी पढ़ें – ₹80,000 का फोन सिर्फ ₹40,000 में… 5G फोन पर इससे तगड़ा ऑफर तो आज तक नहीं मिला! फीचर्स में भी एक नंबर

ऐसे हुई थी YouTube की शुरुआत
साल 2004 में अमेरिकन मल्टीनेशनल फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी Paypal में काम कर चुके तीन दोस्त चैड हर्ली, स्टीव चेन, जावेद करीम सैन फ्रांसिस्को में एक पार्टी में मिले और एक ऑनलाइन डेटिंग सर्विस शुरू करने का फैसला किया. फिर साल 2005 में वैलेंटाइन्स डे के मौके पर 14 फरवरी को डोमेन Youtube.com लॉन्च किया गया. समय गुजरा पर इसमें कोई वीडियो अपलोड नहीं हुआ. लेकिन आइडिया फेल होने लगा. ऐसे में बाद में तीन फाउंडर में से एक जावेद करीम ने 23 अप्रैल 2005 को इसमें पहला वीडियो अपलोड किया. इसका टाइटल था ‘मी एट द जू’. 19 सेकेंड के इस वीडियो में करीम खुद सैन डिएगो के जू में हाथियों पर बात करते दिख रहे थे.

ये भी पढ़ें – OnePlus का ये Smartphone हो जाता है 17 मिनट में फुल चार्ज! डिजाइन देखकर कहेंगे- Ohh Wow

साल 2005 में ही सितंबर तक इस पहले को 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिले और अब इस पर व्यूज 26 करोड़ के भी पार है. करीम ने ये चैनल ट्रायल के तौर पर बनाया था. इस चैनल पर आज भी एक ही वीडियो है. बस यहीं से YouTube डेटिंग सर्विस की जगह वीडियो प्लेटफॉर्म बन गया. इसके बाद यूट्यूब जल्द ही पॉपुलैरिटी और इन्वेस्टर्स दोनों ही मिलने लगे. साल 2006 में यूट्यूब फास्टेस्ट ग्रोइंग साइट भी थी. साल 2006 में ही यूट्यूब को गूगल ने 1.65 बिलियन डॉलर यानी करीब 13 हजार करोड़ रुपये में खरीद लिया था.

भारत में हैं सबसे ज्यादा यूजर्स
YouTube के भारत में अभी सबसे ज्यादा 46 करोड़ यूजर्स हैं. इसके बाद 24 करोड़ यूजर्स US और 14 करोड़ यूजर्स ब्राजील में हैं. खास बात ये है कि सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया गया चैनल भी भारत से है. ये चैनल T-Series है, जिसके 25 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. आपको ये भी बता दें कि यूट्यूब पर अब तक 700 करोड़ वीडियो अपलोड हो चुके हैं. इसकी सारी वीडियोज देखने में 57000 साल लग जाएंगे. ये प्लेटफॉर्म चीन, ईरान, नोर्थ कोरिया समेत 23 देशों में बैन भी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top