All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UP Petrol Diesel Price: यूपी में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, 10 अगस्त को जानिए मुख्य शहरों में क्या हैं कीमतें

UP Petrol Diesel Price Today 10 August 2023: यूपी में पेट्रोल-डीजल के नए दाम हर सुबह ही तेल कंपनियों द्वारा तय कर जारी कर दिया जाता है. आइए जानते हैं किस शहर में क्या तेल के दाम जारी हुए हैं.

Petrol-Diesel Price Today 10 2023: देश भर में आज यानी गुरुवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी हो गए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया.  कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मुताबिक भारत में ईंधन की कीमत को तय किया जाता है. यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ ही प्रदेश के प्रमुख शहरों वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर में तेल क्या दाम तय हुए हैं, आइए जानते हैं.

ये भी पढ़ेंRBI की MPC किन चीजों को करती है कंट्रोल जिससे आपकी जिंदगी पर पड़ता है असर, जानिए पूरी डिटेल

10 अगस्त गुरुवार को यूपी के सभी जिलों में पेट्रोल डीजल के भाव में लोगों को राहत दी गई है. आइए जानते हैं ईंधन के दाम–

लखनऊ 
पेट्रोल 96.56 रुपए
डीजल 89.75 रुपये

कानपुर नगर
पेट्रोल 96.63 रुपये
डीजल 89.81 रुपये

कानपुर देहात
पेट्रोल 96.41 रुपये
डीजल 89.60 रुपये

वाराणसी
पेट्रोल 97.50 रुपये
डीजल 90.86 रुपये

ये भी पढ़ें– EPF Advance For Education: हायर स्टडीज के लिए EPF से कैसे लें एडवांस, जानें- क्या है स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस?

प्रयागराज
पेट्रोल 97.46 रुपये
डीजल 90.74 रुपये

मथुरा
पेट्रोल 96.08 रुपये
डीजल 89.25 रुपये

अयोध्या
पेट्रोल 96.28 रुपये 
डीजल 89.45 रुपये

मेरठ
पेट्रोल 96.46 रुपये
डीजल 89.46 रुपये

गोरखपुर
पेट्रोल 96. 83 रुपये
डीजल 90 रुपये

ये भी पढ़ें– बदल रहा बैंकों का सबसे बड़ा नियम! हर कस्‍टमर पर होगा असर, कर्मचारी करेंगे मौज, पूरी प्‍लानिंग में एक टि्वस्‍ट भी

नोएडा 
पेट्रोल 96.58 रुपए
डीजल 89.75 रुपए

गाजियाबाद 
पेट्रोल 96.58 रुपए
डीजल 89.75 रुपए

घर बैठे जानें कीमतें 
आप SMS कर पेट्रोल डीजल की कीमतों को घर बैठे जान सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल के उपभोक्ता हैं तो RSP और अपने शहर का कोड लिख भेजें  9224992249 नंबर पर, बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP और शहर के कोड को लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना है. इसके बाद आपको SMS के जरिए सारी जानकारियां दे दी जाएंगी. एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व शहर का कोड लिखना होगा और 9222201122 पर भेजना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top