All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

EPF Advance For Education: हायर स्टडीज के लिए EPF से कैसे लें एडवांस, जानें- क्या है स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस?

books

EPF Advance For Education: EPFO अपने सब्सक्राइबर्स के लिए यह सुविधा देता है कि वो अपने कांट्रीब्यूशन को हायर स्टडीज के लिए EPF अकाउंट से आंशिक रूप से निकाल सकते हैं.

एजुकेशन (Education) के लिए इंप्लॉयी प्रॉविडेंट फंड (EPF) से एडवांस लेना हायर स्टडी के लिए एक बेहतर फाइनेंशियल रिसोर्स हो सकता है. EPF सब्सक्राइबर्स एजुकेशन (Education) के खर्चों को कवर करने के लिए अपने प्रॉविडेंट फंड (Provident Fund) बैलेंस से आंशिक तौर पर निकासी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– बदल रहा बैंकों का सबसे बड़ा नियम! हर कस्‍टमर पर होगा असर, कर्मचारी करेंगे मौज, पूरी प्‍लानिंग में एक टि्वस्‍ट भी

आइए, यहां पर समझते हैं कि एजुकेशन (Education) के लिए EPF एडवांस कैसे ले सकते हैं और इसकी स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस क्या है?.

एलिजिबिलिटी चेक

पहले तो यह सुनिश्चित करें कि आप EPFO द्वारा निर्धारित एलिजिबिलिटी स्टैंडर्ड्स को पूरा करते हैं. आम तौर पर, एजुकेशन (Education) एडवांस के लिए एलिजिबिल होने के लिए आपको एक खास अवधि (आमतौर पर 7 वर्ष) के लिए अपने EPF खाते में योगदान करना होता है.

EPF सब्सक्राइबर पोर्टल पर लॉग इन करें

अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और पासवर्ड का इस्तेमाल करके आधिकारिक EPF सब्सक्राइबर पोर्टल तक पहुंचें.

ऑनलाइन सेवाएं सेक्शन पर जाएं

एक बार लॉग इन करने के बाद, पोर्टल पर “ऑनलाइन सेवाएं” सेक्शन पर जाएं.

ये भी पढ़ें– ₹1 सस्ता हो गया पटना में पेट्रोल, नोएडा में 96.79 रुपये लीटर, आपके शहर में महंगा हुआ या सस्ता, करें चेक

क्लेम (फॉर्म-31, 19, 10सी और 10डी) ऑप्शन चुनें

ऑनलाइन सेवाओं की सूची से, “क्लेम (फॉर्म-31, 19, 10सी और 10डी)” लेबल वाला ऑप्शन चुनें.

एजुकेशन (Education) ऑप्शन चुनें

क्लेम पेज पर, आपको विभिन्न प्रकार के एडवांस क्लेम प्रस्तुत किए जाएंगे. ड्रॉपडाउन मेनू से “एजुकेशन (Education)” ऑप्शन चुनें.

जरूरी डीटेल भरें

आपको अपने एजुकेशन (Education) इंस्टीट्यूट का नाम, पाठ्यक्रम डीटेल और पाठ्यक्रम के लिए आवश्यक कुल राशि जैसी जानकारी प्रदान करनी होगी. आगे बढ़ने से पहले डीटेल की सटीकता की दोबारा जांच करें.

जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें

आवश्यक डॉक्यूमेंट अटैच करें, जिसमें आमतौर पर एजुकेशन (Education)ल इंस्टीट्यूट से प्रवेश पत्र, फीस स्ट्रक्चर और आपके बैंक अकाउंट का डीटेल शामिल होता है. यह सुनिश्चित करें कि डॉक्यूमेंट्स क्लियर पढ़े जाने योग्य हैं.

ये भी पढ़ें– RBI MPC Meeting: RBI गवर्नर ने एमपीसी के फैसलों का क‍िया ऐलान, लोन की EMI बढ़ी या घटी; यहां जानें ड‍िटेल

क्लेम जमा करें

डीटेल भरने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद, जानकारी की आखिरी बार रीव्यू करें और फिर क्लेम आवेदन जमा करें.

अप्लिकेशन वेरीफिकेशन

आपका EPF क्लेम आवेदन आपके इंप्लॉयर और EPFO द्वारा वेरीफिकेशन से गुजरेगा. इस प्रॉसेस में कुछ समय लग सकता है, इसलिए धैर्य रखना होगा.

एडवांस प्राप्त करें

एक बार आपका क्लेम स्वीकृत हो जाने पर, एडवांस राशि सीधे आपके EPF अकाउंट से जुड़े बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. आपको रकम ट्रांसफर किए जाने के बारे में एक भी भेजी जाएगी.

ये भी पढ़ें– PMJAY पर कैग की रिपोर्ट में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा, एक ही मोबाइल नंबर पर साढ़ सात लाख लोग का रजिस्ट्रेशन

गौरतलब है कि एजुकेशन (Education) के लिए EPF एडवांस लेकर हायर स्टडी के फाइनेंशियल बर्डेन को काफी हद तक कम किया जा सकता है. ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप प्रॉसेस को सुचारू रूप से नेविगेट कर सकते हैं और सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप एक सफल क्लेम के लिए सटीक जानकारी और जरूरी डॉक्यूमेंट जमा किए कराए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top