Air India New Logo: टाटा ग्रुप के अधिग्रहण के बाद रीब्रांडिंग के तहत एअर इंडिया के नए लोगो को जारी किया गया. अब एअर इंडिया के विमान नए अंदाज में नजर आएंगे. नया लोगो एयरलाइन के प्रतिष्ठित महाराजा का आधुनिक रूप है.
नई दिल्ली. टाटा समूह (TATA group) के स्वामित्व वाली एयरलाइन एअर इंडिया (Air India) ने गुरुवार को अपने नए लोगो और डिजाइन का खुलासा किया. यानी एअर अब नए लोगो, ब्रांड और पहचान के साथ नजर आएगी. एअर इंडिया पिछले 15 महीने से नए लोगो पर काम कर रहा था. एअर इंडिया का नया लोगो असीमित संभावनाओं के प्रतीक को दर्शाता है. एयरलाइन ने अपने लोगो के हिस्से के रूप में एअर इंडिया ने लाल, सफेद और बैंगनी रंगों को बरकरार रखा.
ये भी पढ़ें– RBI का UPI Lite पर बड़ा ऐलान, पेमेंट की परेशानी खत्म, लोगों को मिल गई जबरदस्त सुविधा
टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने कहा कि नया लोगो असीम संभावनाओं और आत्मविश्वास को दर्शाता है. एअर इंडिया ने गुरुवार की शाम एक लाइव इवेंट में अपने नए लोगो को पेश किया. एअर इंडिया नए लोगो का नाम ‘द विस्टा’ होगा. एयरलाइन ने अपने नए टेल डिजाइन और थीम गीत का भी खुलासा किया.
कुछ इस तरह आएगा नजर
एअर इंडिया ने अपने लोगो के हिस्से के रूप में एअर इंडिया ने लाल, सफेद और बैंगनी रंगों को बरकरार टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि महाराजा वही रहेंगे जो हमारे पास वर्तमान में हैं, लेकिन थोड़े अपडेट के साथ. हमने उसे थोड़ा और फिट बनाया है एअर इंडिया का नया लोगो एयरलाइन की नई पहचान और रीब्रांडिंग का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि एअर इंडिया को आज हम नए विजन के साथ पेश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें– SBI Card: SBI का UPI पेमेंट में बड़ा गेमचेंजर, क्रेडिट कार्ड से भी कर पाएंगे UPI ट्रांजेक्शन्स
एयरलाइन को मिली नई पहचान
इवेंट के दौरान चंद्रशेखरन ने कहा कि एअर इंडिया ने अपनी रीब्रांडिंग असीम संभावनाओं और आत्मविश्वास के साथ की है. उन्होंने कहा कि 15 महीनों के सफर में हम एअर इंडिया को दुनिया की सबसे बेहतरीन एक्सपीरिएंस, टेक्नोलॉजी, कस्टमर सर्विस और सेवा वाली विमानन कंपनी बना बना चाहते हैं. पिछले 12 महीने से एक मजबूत थीम को तैयार किया है और एयरलाइन के सभी एम्पलॉयज को अपग्रेड किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें– 2000 रुपए की नोट वापसी से क्या फायदा हुआ? RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने दी अहम जानकारी
दिसंबर 2023 से विमानों पर नजर आएगा नया लोगो
एअर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने कहा, नया ब्रांड एअर इंडिया को दुनिया भर के मेहमानों की सेवा करने वाली एक एक विश्व स्तरीय विमानन कंपनी बनाने की महत्वाकांक्षा को दर्शाता है. नए लोगो को फ्यूचरब्रांड के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है. एअर इंडिया के यात्रियों को नया लोगो दिसंबर 2023 से विमानों पर नजर आएगा. एअर इंडिया का पहला एयरबस A350 विमान उसके बेड़े में नए लोगो के साथ शामिल होगी.