सेविंग्स और करंट अकाउंट दोनों में ही मिनिमम बैलेंस अनिवार्य होता है. सेविंग्स अकाउंट में आपको जीरो बैलेंस अकाउंट और सैलरी अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रखने की छूट मिल जाती है. लेकिन करंट अकाउंट में आपको ये सुविधा नहीं मिलती है.
नई दिल्ली. आमतौर पर बैंक में 2 तरह के अकाउंट खोले जाते हैं- सेविंग्स और करंट अकाउंट. इन दोनों बैंक अकाउंट का इस्तेमाल पैसे जमा करने, किसी भी तरह के बैंकिंग ट्रांजैक्शन करने और कैश आदि निकालने के लिए किया जाता है. लेकिन दोनों अकाउंट के फीचर्स एक-दूसरे से काफी अलग होते हैं. ज्यादातर लोग इनके फीचर्स के बारे में डिटेल से नहीं जानते हैं.
ये भी पढ़ें– पासपोर्ट का आवेदन करते समय रेंट पर रहने वाले 70% लोग करते हैं यह गलती, अप्लीकेशन हो जाती है रिजेक्ट
इस बारे में विस्तार से नहीं जानने की वजह से लोग सेविंग्स और करंट अकाउंट के बीच कन्फ्यूज हो जाते हैं. ऐसे में इसके बारे में जानना बेहद जरूरी है. आज हम यहां इसके बारे में डिटेल से जानेंगे.
जानिए क्या है चालू खाता?
करंट अकाउंट को ही चालू खाता कहा जाता है. सेविंग्स अकाउंट की तरह ही इसमें भी डिपॉजिट और ट्रांजैक्शन किया जाता है. लेकिन बता दें कि इसमें किसी तरह का ब्याज नहीं दिया जाता है. करंट बैंक अकाउंट उन ग्राहकों के लिए होता है, जो बड़ी मात्रा में नियमित रूप से पैसों का लेन-देन करते हैं. ये अधिकतर बिजनेस के लिए खोला जाता है. इसे स्टार्टअप, पार्टनरशिप फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पब्लिक लिमिटेड कंपनी खुलवाती है. करंट अकाउंट में वे पाबंदियां नहीं होते हैं जो सेविंग्स अकाउंट में होते हैं.
ये भी पढ़ें– Yeida Plot Scheme 2023 : सस्ते सरकारी प्लॉट लेने टूट पड़ी जनता, अभी भी है मौका, आप भी कर दें आवेदन
क्या हैं सेविंग्स और करंट अकाउंट के फीचर्स
सेविंग्स और करंट अकाउंट दोनों में ही मिनिमम बैलेंस अनिवार्य होता है. सेविंग्स अकाउंट में आपको जीरो बैलेंस अकाउंट और सैलरी अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रखने की छूट मिल जाती है. लेकिन करंट अकाउंट में आपको ये सुविधा नहीं मिलती है. साथ ही करंट अकाउंट का मिनिमम बैलेंस सेविंग्स अकाउंट से थोड़ा ज्यादा होता है.
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Price: हर शहर में अलग-अलग है पेट्रोल-डीजल के रेट, यहां चेक करें अपने शहर का भाव
सेविंग्स अकाउंट की होती है लिमिट
सेविंग्स अकाउंट में महीने में किए जाने वाले ट्रांजैक्शन की एक लिमिट होती है जबकि करंट अकाउंट में ऐसी कोई लिमिट नहीं होती है. इसके अलावा सेविंग अकाउंट में मैक्सिमम अमाउंट रखने की भी लिमिट होती है, जबकि करंट अकाउंट में ऐसी कोई लिमिट नहीं होती है. वहीं सेविंग्स अकाउंट में जमा राशि पर आपको ब्याज मिलता है और यह इनकम टैक्स के दायरे में आती है. जबकि करंट अकाउंट में कोई ब्याज नहीं मिलता, इसलिए ये टैक्स के दायरे से बाहर है.