All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Go First Flight Cancelled: 16 अगस्त तक रद्द रहेगी GoFirst की सभी उड़ाने, जानें कैसे मिलेंगे रिफंड के पैसे

Go First Flight Booking Cancelled: एयरलाइन कंपनी Go First ने अपनी सभी फ्लाइट्स को 16 अगस्त तक कैंसिल कर दिया है. तो चलिए जानते हैं कैसे मिलेंगे आपको रिफंड के पैसे वापस.

ये भी पढ़ें– Cheaper Home Loan: होम लोन हुआ सस्ता, इस सरकारी बैंक ने दी बड़ी खुशखबरी; ब्याज दर में कटौती के साथ प्रॉसेसिंग फीस भी किया कम

Go First Flight Booking Cancel: एयरलाइन कंपनी Go First ने अपनी सभी फ्लाइट्स को 16 अगस्त तक कैंसिल कर दिया है. 3 मई से लगातार एयरलाइन ने अपनी सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर रखा है. इसकी जानकारी कंपनी ने ट्वीट कर दी है.

गो फर्स्‍ट ने ट्वीट कर दी जानकारी
गो फर्स्‍ट ने ट्विटर पर इसकी सूचना देते हुए लिखा कि परिचालन कारणों से, 16 अगस्त 2023 तक गो फर्स्ट उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं. अधिक जा‍नकारी के लिए सभी ग्राहक http://shorturl.at/jlrEZ पर जा सकते हैं. किसी तरह के संशय या सवाल मन में होने पर आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– 150 देशों को दवा निर्यात करती है यह फार्मा दिग्गज, Q1 में शानदार प्रदर्शन; जानें पूरी डीटेल

मई से लगातार हो रही थी फ्लाइट कैंसिल
गो फर्स्ट मई 2023 से लगातार अपनी सभी उड़ानों को कैंसिल कर रही है. करीब दो महीने तक उड़ानें रद्द रहीं. इसके बाद 16 अगस्त तक फिर से अपनी सभी उड़ानों को कैंसिल कर दिया है.

ये भी पढ़ें– नोएडा में ध‌ड़ाधड़ हो रही घरों की बिक्री, खरीदना है आपको भी घर? क्या है यूपी में स्टांप ड्यूटी चार्ज, जान लें

क्या है रिफंड के नियम
अगर कोई विमानन कंपनी फ्लाइट कैंसिल करती है तो वे अपने पैसेंजर्स को टिकट के 100 फीसदी रिफंड देती है. वहीं पैसेंजर्स की सिफारिश पर भी रिफंड की व्यवस्था की जाती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top