All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Cheaper Home Loan: होम लोन हुआ सस्ता, इस सरकारी बैंक ने दी बड़ी खुशखबरी; ब्याज दर में कटौती के साथ प्रॉसेसिंग फीस भी किया कम

Reduction in Loan Interest Rate: RBI के रेपो रेट को अपरिवर्तित रखने के फैसले के बाद बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने होम लोन और कार लोन का दरों में कटौती करने का एलान किया है. घटी हुई दरें 14 अगस्त से प्रभावी होंगी.

Cheaper Home Loan Rates: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के फैसले के बाद बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने लोन की दरों (Loan Rates) में कटौती करने का एलान किया है. बैंक ने होम लोन (Home Loan) और कार लोन (Car Loan) की ब्याज दरों (Interest Rates) कम करने की घोषणा की है. साथ ही प्रॉसेसिंग फीस (Processing Fees) में भी कटौती की है.

ये भी पढ़ें अगर आपने Credit Card से किए ये 5 काम तो Bank घटा सकता है कार्ड की लिमिट, जानिए बचने का तरीका

इस सरकारी बैंक (Government Bank) ने होम और कार लोन (Car Loan) की ब्याज दरों (Interest Rates) में 20 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती (Reduction in Loan Interest Rate) की है. इस कटौती (Reduction in Loan Interest Rate) के बाद अब होम लोन (Home Loan) की ब्याज दर (Interest Rate) 8.60 फीसदी से कम होकर 8.50 फीसदी हो गई है, जबकि कार लोन (Car Loan) की ब्याज दर (Interest Rate) 20 बेसिस प्वाइंट कम होकर 8.70 फीसदी हो गई है. नई ब्याज दरों (Interest Rates) 14 अगस्त से प्रभावी होंगी.

कस्टमर्स (Customers) को होगा दोहरा लाभ

सरकारी बैंक (Government Bank) ने इस बारे में बताया है कि अब कस्टमर्स (Customers) को कम ब्याज दर (Interest Rate) पर होम और कार लोन (Car Loan) के साथ-साथ प्रॉसेसिंग फीस (Processing Fees) भी कम देनी होगी. इससे उनके लोन (Loan) का बोझ कम होगा और लोन लेने वाले कस्टमर्स (Customers) की संख्या में वृद्धि हो सकती है. पहले से लोन (Loan) लेने वाले कस्टमर्स (Customers) को भी ईएमआई (EMI) में कमी का फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: गोल्ड, सिल्वर के भावों में गिरावट जारी, जानें- क्या इनमें खरीदारी करने का सही समय आ गया है?

प्रॉसेसिंग फीस माफ

ब्याज दर (Interest Rate) में कटौती से पहले सरकारी बैंक (Government Bank) ने अपने उड़ान कैंपेन (Udaan Campaign) के तहत अन्य योजनाओं के लिए प्रॉसेसिंग फीस (Processing Fees) माफ कर दी थी. एजुकेशन और गोल्ड लोन (Gold Loan) जैसे लोन (Loan) के लिए प्रॉसेसिंग फीस (Processing Fess) नहीं ली जाएगी.

ये भी पढ़ें– जनधन योजना में खुलवाया है खाता तो बिना बैलेंस भी निकाल सकते हैं पैसा, जानें क्या है तरीका

RBI का महत्वपूर्ण फैसला

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मोनेटरी पॉलिसी (Monetary Policy) की बैठक में 8 अगस्त से 10 अगस्त तक आयोजित हुई थी. इस बैठक के बाद RBI गवर्नर ने रेपो रेट (Repo Rate) को अपरिवर्तित रखने का फैसला दिया था, जिससे ब्याज दरों (Interest Rates) में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें, रिजर्व बैंक रेपो रेट में जब बदलाव करता है तो बैंक अपनी ब्याज दरों में बदलाव करते हैं. अगर रिजर्व बैंक रेपो रेट को कम करता है तो बैंक भी उसी को फॉलो करते हैं और बढ़ाने पर भी यही काम करते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top