वित्त वर्ष 47 तक भारत की प्रति व्यक्ति आय डॉलर के संदर्भ में लगभग पांच गुना बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि देश के मध्यम आय वर्ग का आकार लगातार बढ़ रहा है। एसबीआई रिसर्च के अनुसार, देश की प्रति व्यक्ति आय वित्त वर्ष 2023 के $2,500 डॉलर (2 लाख रुपये) से बढ़कर वित्त वर्ष 2047 तक $12,400 डॉलर (14.9 लाख रुपये) होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें – CTET Admit Card 2023: CBSE ने जारी किया CTET परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड, ctet.nic.in पर ऐसे करें चेक
एसबीआई रिसर्च ने एक नोट में कहा कि यह वृद्धि “ग्रेट इंडियन मिडिल इनकम क्लास” से प्रेरित होगा, जिसमें 2047 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष तक 25% करदाताओं के निम्नतम आय वर्ग से मध्यम और उच्च आय वर्ग में जाने की उम्मीद है।
कामगारों की संख्या 53 करोड़ से बढ़कर 72.5 करोड़ होने का अनुमान
नोट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 47 तक आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या 588 प्रतिशत बढ़कर 48.2 करोड़ होने की उम्मीद है, जिससे कर योग्य आधार वाले कार्यबल में इसकी हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2023 के 22.4% प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 47 में 85.3% प्रतिशत हो जाएगी। वित्त वर्ष 47 में कामगारों की संख्या 53 करोड़ से बढ़कर 72.5 करोड़ होने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें – Dividend Stocks: इन 10 शेयरों में मिलेगा 2500% तक का डिविडेंड, एक्स-डेट आज; नोट कर लें डीटेल्स
एसबीआई रिसर्च के अनुसार मध्यम वर्ग की भारित औसत आय आकलन वर्ष 2014 (वित्त वर्ष 2013) की तुलना में 4.4 लाख रुपये से बढ़कर 13 लाख रुपये हो गई है। एसबीआई ने कहा कि 2047 में यह बढ़कर 49.7 लाख रुपये होने की उम्मीद है। यह विशेष रूप से करदाताओं की संख्या में वृद्धि के कारण संभव होगा क्योंकि अधिक करदाता निम्न आय वर्ग से ऊपर की ओर जा रहे हैं।
64 फीसदी आबादी अब भी 5 लाख रुपये तक की आय वर्ग में
ये भी पढ़ें – Gold Price in India: अगस्त में सोना ₹1160 और चांदी ₹5000 हुआ सस्ता, एक्सपर्ट ने दी ये सलाह
आकलन वर्ष 23 (वित्त वर्ष 2022) में 6.85 करोड़ लोगों ने आयकर रिटर्न दाखिल किया, जिसमें 64 फीसदी आबादी अब भी 5 लाख रुपये तक की आय वर्ग में है, जबकि आकलन वर्ष 2012 में यह आंकड़ा 84 फीसदी था। वित्त वर्ष 47 तक 25 फीसदी आयकर रिटर्न भरने वालों के सबसे कम आय वर्ग छोड़ने की उम्मीद है, जबकि आकलन वर्ष 2012 से 2023 की अवधि में 13.6% फीसदी लोगों ने नौकरी छोड़ी है।