All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

CTET Admit Card 2023: CBSE ने जारी किया CTET परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड, ctet.nic.in पर ऐसे करें चेक

CTET Admit Card 2023 Released, How to download at ctet.nic.in: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2023 की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. कैंडिडेट्स, जो ये परीक्षा देने वाले हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि CTET 2023 की परीक्षा 20 अगस्त 2023 को अलग-अलग सेंटर्स में आयोजित की जाएगी.     

ये भी पढ़ें – Dividend Stocks: इन 10 शेयरों में मिलेगा 2500% तक का डिविडेंड, एक्स-डेट आज; नोट कर लें डीटेल्स

CTET Admit Card 2023 Released: दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

CTET 2023 की परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक होगी. कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए CTET एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

How to download at Admit Card at ctet.nic.in: ऐसे डाउनलोड करें CTET एडमिट कार्ड

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करें.

इसके बाद होम पेज पर CTET एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

अपने एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए लॉग इन करें.

आपकी स्क्रीन पर CTET एडमिट कार्ड आ जाएगा. 

इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.

ये भी पढ़ें – Gold Price in India: अगस्त में सोना ₹1160 और चांदी ₹5000 हुआ सस्ता, एक्सपर्ट ने दी ये सलाह

CTET Exam 2023 Exam Pattern: ऑब्जेक्टिव टाइप होगी परीक्षा

कैंडिडेट्स जो क्लास फर्स्ट से पांचवीं क्लास तक के टीचर बनना चाहते हैं उन्हें पहला पेपर देना होगा. वहीं, जो कैंडिडेट्स छठी से आठवी क्लास तक के टीचर बनना चाहते हैं उन्हें पेपर 2 देना होगा. वहीं, जो पहली क्लास से आठवी क्लास तक के टीचर बनना चाहते हैं उन्हें दोनों पेपर देने होंगे. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे. इनमें कैंडिडेट्स को चार ऑप्शन में से किसी एक सवाल का सही जवाब देना होगा.  

ये भी पढ़ें – Petrol-Diesel Price Today: आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव, एक क्लिक में जानें यहां

गौरतलब है कि सीबीएसई ने इससे पहले प्री एडमिट कार्ड रिलीज किए थे. इसमें एग्जाम सिटी की जानकारी दी गई थी. CTET 2023 के रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस 27 अप्रैल 2023 से शुरू हुई थी. रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट 26 मई 2023 है. 29 मई 2023 से दो जून 2023 को एप्लिकेशन करेक्शन विंडो खोली गई थी. CTET 2023 को परीक्षा ऑफलाइन मोड पर आयोजित की जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top