All for Joomla All for Webmasters
समाचार

5 डेस्टिनेशंस जो दिल्ली से 200 किमी हैं दूर, Weekend पर जा सकते हैं टूरिस्ट

टूरिस्ट इस वीकएंड नीमराना फोर्ट की सैर कर सकते हैं. यह टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी दिल्ली से करीब 200 किलोमीटर की रेंज में है. यह मशहूर फोर्ट राजस्थान के अलवर में है. अब यह एक होटल में परिवर्तित हो चुका है, जहां टूरिस्टों को सारी लग्जरी मिलती है.

ये भी पढ़ें – Petrol-Diesel Price Today: आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव, एक क्लिक में जानें यहां

Tourist Places near Delhi within 200 Km: दो दिन बाद शनिवार और रविवार आ रहा है. ऐसे में वीकएंड पर आप घूमने का प्लान बना सकते हैं. वैसे भी वीकएंड पर ज्यादातर लोग टूरिस्ट डेस्टिनेशंस की सैर पर निकल पड़ते हैं, क्योंकि घूमने से न सिर्फ आप ऊर्जावान होते हैं, बल्कि आपका तनाव भी कम होता है. अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं, तो हम आपको ऐसी 5 जगहों के बारे में बता रहे हैं, जो यहां से करीब 200 किलोमीटर की रेंज में हैं. आप इस वीकएंड इन टूरिस्ट डेस्टिनेशंस की सैर कर सकते हैं.

सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान

टूरिस्ट वीकएंड पर सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर कर सकते हैं. यह नेशनल पार्क  866 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला है. यह पार्क राजस्थान के अलवर जिले में है. टूरिस्ट यहां कई प्रजातियों के पशु और पक्षी देख सकते हैं. दूर-दूर से टूरिस्ट इस राष्ट्रीय उद्यान की सैर पर आते हैं. यह नेशनल पार्क बाघों की आबादी के लिए फेमस है. टूरिस्ट यहां जंगल सफारी कर सकते हैं. अगर आपने अभी तक यह राष्ट्रीय उद्यान नहीं देखा है तो फटाफट यहां का टूर बना लीजिए.

ये भी पढ़ें – Nirmala Sitharaman Birthday: PM Modi के 3 ट्रिलियन डॉलर Economy की सूत्रधार निर्मला सीतारमण का आज है 64वां जन्म दिन

नीमराना किला

टूरिस्ट इस वीकएंड नीमराना फोर्ट की सैर कर सकते हैं. यह टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी दिल्ली से करीब 200 किलोमीटर की रेंज में है. यह मशहूर फोर्ट राजस्थान के अलवर में है. अब यह एक होटल में परिवर्तित हो चुका है, जहां टूरिस्टों को सारी लग्जरी मिलती है.  यह महल 1464 ईस्वी में बनाया गया था. यह राजस्थान के पुराने किलों में शामिल है. दिल्ली से यहां की दूरी सिर्फ 130 किमी है.यह किला करीब 6 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें 76 कमरे हैं. अब यह एक लग्जरी होटल है, जहां घूमने के साथ ही आप एन्जॉय भी कर सकते हैं. इस किले की भव्यता और प्राचीन डिजाइन बेहद सुंदर है. यहां से दिखने वाले नजारे पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. अगर इतिहास की बात करें तो पृथ्वीराज चौहान की 1192 में मुहम्मद गौरी के साथ जंग में मृत्यु हो गई थी. इसके बाद उनके वंश के राजा राजदेव ने नीमराना चुना.

ये भी पढ़ें – Gold Silver Price Today, 17 August: पटना में सोने की कीमत में भारी गिरावट, जानें चांदी का क्या है हाल

इस किले को साल 1986 में हेरिटेज रिजॉर्ट में तब्दील किया गया. यहां आपको रेस्त्रां से लेकर आलीशान स्विमिंग पुल तक हर लग्जरी सुविधा मिलेगी. आप मौज-मस्ती करने के साथ ही इस किले का भ्रमण कर सकते हैं और शाही ठाठ का आनंद ले सकते हैं

ये भी पढ़ें – Tomato Price: टमाटर और सब्जियों के दामों में आई गिरावट, जानें अपने शहर के दाम

कुरुक्षेत्र

टूरिस्ट वीकएंड पर कुरुक्षेत्र की सैर पर जा सकते हैं.  दिल्ली से यहां की दूरी करीब 170 किलोमीटर है. यहीं भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था. आप कुरुक्षेत्र की वो भूमि देख सकते हैं, जहां पांडवों और कौरवों का युद्ध हुआ था. इसी जगह पर महाभारत का युद्ध हुआ था. इस जगह को भगवान का स्थान भी कहा जाता है. टूरिस्ट यहां मंदिर और झीलों को देख सकते हैं. टूरिस्ट यहां अभिमन्यु का किला घूम सकते हैं.

वृंदावन और भरतपुर नेशनल पार्क

ये भी पढ़ें– ‘भारत पहुंचा टॉप-3 Startup Ecosystem में’ पीएम मोदी ने की भारतीय युवाओं की जमकर तारीफ

टूरिस्ट वीकएंड पर वृंदावन और भरतपुर नेशनल पार्क की सैर कर सकते हैं. वृंदावन दिल्ली से एकदम पास है और यहां टूरिस्ट बांके बिहारी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. भगवान श्रीकृष्ण की इस भूमि में आप राधा और कृष्ण से जुड़ी हुई जगहों के दर्शन कर सकते हैं. वृंदावन में टूरिस्ट इस्कॉन मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. यहां आप राधा रमण मंदिर और प्रेम मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. इसी तरह राजस्थान के भरतपुर नेशनल पार्क की सैर कर सकते हैं, जहां पशु और पक्षियों की कई प्रजातियों को देख सकते हैं और जीप सफारी का आनंद ले सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top