All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Suzlon Energy और Zomato सहित इन शेयरों में मंदी के संकेत, बाजार में उतरने से पहले देख लें लिस्ट

नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार (Share Market) गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 0.59 फीसदी या 388 अंक गिरकर 65,151 पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.51 फीसदी या 99.75 अंक गिरकर 19,365 पर बंद हुआ था। गुरुवार को सबसे अधिक गिरावट निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी आईटी, निफ्टी मीडिया और निफ्टी ऑयल एंड गैस में देखने को मिली थी। आइए जानते हैं कि हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज कौन-से शेयर ट्रेंड में रह सकते हैं।

ये भी पढ़ें – आज है आखिरी मौका, वर्ना बंद हो जाएगा आपका Trading Account; निपटा लें बस 2 मिनट का काम

इन शेयरों में दिख रही तेजी

मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने Union Bank, Orient Paper, eMudhra, Piramal Enterprises और Jai Corpa पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है, यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।

इन शेयरों में मंदी का संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Suzlon Energy, Zomato, IDBI Bank, IFCI और LIC Housing शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें – SBI Report: 2047 तक भारत की प्रति व्यक्ति आय पांच गुना बढ़ेगी, IT रिटर्न दाखिल करने वाले 588% ज्यादा होंगे

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Apar Industries, J&K Bank, Apar Industries, Cochin Shipyard और Latent View Analytics शामिल हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन शेयरों में है बिकवाली का दबाव

ये भी पढ़ें – CTET Admit Card 2023: CBSE ने जारी किया CTET परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड, ctet.nic.in पर ऐसे करें चेक

जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें Easy Trip Planners, Redtape Penta Gold, Accuracy Shipping और BKM Industries शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इन शेयरों में मंदी का संकेत है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top