कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 साल से 40 साल तक की है और जो टैक्सपेयर नहीं है, वो सरकार की Atal Pension Yojana में कॉन्ट्रीब्यूट कर सकता है.
बुढ़ापे में पेंशन ही बुजुर्गों की ताकत होती है क्योंकि इसके जरिए उनके तमाम काम पूरे हो जाते हैं. हर छोटे-बड़े काम के लिए हाथ नहीं फैलाना पड़ता. बुढ़ापे की इस जरूरत को पूरा करने के लिए सरकार की ओर से अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana- APY) चलाई जाती है. कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 साल से 40 साल तक की है और जो टैक्सपेयर नहीं है, वो सरकार की इस स्कीम में कॉन्ट्रीब्यूट कर सकता है. आपके कॉन्ट्रीब्यूशन के हिसाब से आपको पेंशन दी जाती है. अगर आप अपने बुढ़ापे पर हर महीने 5,000 रुपए पाना चाहते हैं तो यहां जानिए इसके लिए आपको हर महीने कितने का निवेश करना होगा.
ये भी पढ़ें– Invest With Rs. 500: इन्वेस्टमेंट के शानदार ऑप्शंस, 500 रुपए महीने भी करेंगे निवेश, तो जोड़ सकते हैं लाखों
18 से 30 साल तक की उम्र के लोग
18 साल की उम्र पर 210 रुपए महीने 42 साल तक
19 साल की उम्र पर 228 रुपए महीने 41 साल तक
20 साल की उम्र पर 248 रुपए महीने 40 साल तक
21 साल की उम्र पर 269 रुपए महीने 39 साल तक
22 साल की उम्र पर 292 रुपए महीने 38 साल तक
23 साल की उम्र पर 318 रुपए महीने 37 साल तक
24 साल की उम्र पर 346 रुपए महीने 36 साल तक
25 साल की उम्र पर 376 रुपए महीने 35 साल तक
26 साल की उम्र पर 409 रुपए महीने 34 साल तक
27 साल की उम्र पर 446 रुपए महीने 33 साल तक
28 साल की उम्र पर 485 रुपए महीने 32 साल तक
29 साल की उम्र पर 529 रुपए महीने 31 साल तक
30 साल की उम्र पर 577 रुपए महीने 30 साल तक
ये भी पढ़ें– Personal Finance: निवेश पर कैसे हासिल करें अधिक रिटर्न? ये तरीका कर सकता है आपका काम आसान
31 से 40 साल की उम्र निवेश
31 साल की उम्र पर 630 रुपए महीने 29 साल तक
32 साल की उम्र पर 689 रुपए महीने 28 साल तक
33 साल की उम्र पर 752 रुपए महीने 27 साल तक
34 साल की उम्र पर 824 रुपए महीने 26 साल तक
35 साल की उम्र पर 902 रुपए महीने 25 साल तक
36 साल की उम्र पर 990 रुपए महीने 24 साल तक
37 साल की उम्र पर 1087 रुपए महीने 23 साल तक
38 साल की उम्र पर 1196 रुपए महीने 22 साल तक
39 साल की उम्र पर 1318 रुपए महीने 21 साल तक
40 साल की उम्र पर 1454 रुपए महीने 20 साल तक
ये भी पढ़ें– HDFC Bank Vs SBI Vs ICICI Bank: आरडी कराने पर आपको किस बैंक में मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा, चेक करें दरें
ऐसे खुलवाएं खाता
अगर आप भी अटल पेंशन योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले किसी बैंक में बचत खाता खुलवा लें. अगर आपका पहले से ही बैंक में बचत खाता है तो आपको वहां से योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा. फॉर्म में नाम, आयु, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर आदि तमाम जानकारी सही-सही भरें. मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज साथ में अटैच करें. इसके बाद फॉर्म को बैंक में जमा करें. इसके बाद आपके सभी दस्तावेजों को सत्यापित किया जाएगा और अटल पेंशन योजना के तहत आपका खाता खोल दिया जाएगा.
60 से पहले हो जाए आवेदक की मृत्यु तो…
अटल पेंशन योजना के मुताबिक अगर इसमें निवेश करने वाले आवेदक की मृत्यु किसी बीमारी या दुर्घटना के चलते 60 साल की उम्र पूरी होने से पहले हो जाती है, तो उसकी निवेश की हुई रकम व्यर्थ नहीं जाती. ऐसे में उसके जीवनसाथी को पूरे जीवन के लिए पेंशन का लाभ दिया जाता है. अगर आवेदक का जीवनसाथी भी जीवित नहीं है, तो उनके नॉमिनी को एकमुश्त किश्त दी जाएगी जो लगभग 1.70 लाख से लेकर 8 लाख रुपए तक हो सकती है.