All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Snapdeal BoB Credit Card: कम फीस में यूपीआई पेमेंट के लिए बेहतर कार्ड, स्नैपडील पर पाएं बंपर कैशबैक

Snapdeal BoB Credit Card: स्नैपडील बीओबी क्रेडिट कार्ड एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है. इसके जरिए स्नैपडील शॉपिंग पर एक्सट्रा फायदा मिलता है. स्नैपडील पर चल रहे ऑफर के अलावा रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है.

नई दिल्ली. जब से रूपे क्रेडिट कार्ड (Rupay Credit Card) के जरिए यूपीआई पेमेंट की सुविधा शुरू हुई है, तब से बाजार में रूपे क्रेडिट कार्ड की लोकप्रियता बढ़ती जा रही. बैंक और फिनटेक कंपनियां बाजार में नए-नए रूपे क्रेडिट कार्ड जारी कर रही हैं. फिलहाल मार्केट में कई तरह के रूपे क्रेडिट कार्ड हैं. अगर आप कम फीस में यूपीआई पेमेंट पर कैशबैक वाला क्रेडिट कार्ड खोज रहे हैं तो आपके लिए लिए स्नैपडील बीओबी क्रेडिट कार्ड (Snapdeal BoB Credit Card) एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें – ATM से सिर्फ पैसे ही नहीं निकलते, आप कर सकते हैं ये 10 काम, यहां देखिए इसकी पूरी लिस्ट

यह क्रेडिट कार्ड एनपीसीआई के रूपे नेटवर्क पर आधारित है. इस कार्ड को उन सभी ऑनलाइन वेबसाइट और मर्चेंट आउटलेट में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो रूपे कार्ड (Rupay Card) स्वीकार करते हैं.

स्नैपडील शॉपिंग पर एक्सट्रा फायदा
स्नैपडील बीओबी क्रेडिट कार्ड एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है. इसके जरिए स्नैपडील शॉपिंग पर एक्सट्रा फायदा मिलता है. स्नैपडील पर चल रहे ऑफर के अलावा रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है.

ये भी पढ़ें – टमाटर के बाद प्याज के दाम बढ़ने की आशंका पर सरकार ने उठाया एक और कदम, बफर स्टॉक की लिमिट में की बढ़ोतरी

UPI पेमेंट की भी सुविधा
चूंकि यह क्रेडिट कार्ड रूपे नेटवर्क पर आधारित है तो आप इसके जरिए यूपीआई सुविधा का भी लाभ ले सकेंगे. इस क्रेडिट कार्ड को चुनिंदा यूपीआई ऐप्स से लिंक कर सकते हैं और पड़ोस के दुकान पर लगे मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड (Merchant UPI QR Code) को स्कैन कर इस कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे. फिलहाल 12 बैंकों के रूपे क्रेडिट कार्ड होल्डर्स अपने कार्ड को चुनिंदा यूपीआई ऐप्स से लिंक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – पुराने और कटे-फटे नोट लेने से दुकान वालों ने कर दिया मना, तो यहां से फ्री में ले सकते हैं नए नोट, पूरी मिलेगी कीमत

कार्ड के खास फीचर्स-
>> कार्ड जारी होने के 30 दिन के अंदर कार्ड होल्डर को 500 रुपये तक का स्नैपडील वाउचर मिलता है.
>> स्नैपडील ऐप या वेबसाइट से इस क्रेडिट कार्ड के जरिए प्रत्येक 100 रुपये की खरीदारी करने पर 20 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं. (रिवॉर्ड रेट- 5 फीसदी)
>> ऑनलाइन शॉपिंग, ग्रोसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर पर इस क्रेडिट कार्ड के जरिए प्रत्येक 100 रुपये की खरीदारी करने पर 10 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं. (रिवॉर्ड रेट- 2.5 फीसदी)
>> अन्य कैटेगरी में इस क्रेडिट कार्ड के जरिए प्रत्येक 100 रुपये की खरीदारी करने पर 4 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं. (रिवॉर्ड रेट- 1 फीसदी)
>> पेट्रोल पंपों पर 400 रुपये से लेकर 5,000 रुपये फ्यूल खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा. एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 250 रुपये फ्यूल सरचार्ज माफ हो सकता है.
>> यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है.

स्नैपडील बीओबी क्रेडिट कार्ड के चार्जेज
>> इस कार्ड की पहले साल की फीस 249 रुपये है.
>> इस कार्ड की एनुअल फीस 249 रुपये है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top