All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Bank Holidays In September 2023: सितंबर में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी काम के लिए बैंक जाने से पहले देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays In September 2023: रेगुलर छुट्टियों को शामिल करते हुए सितंबर माह में बैंक 16 दिन बंद रहेंगे. इसमें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और ईद-ए-मिलाद जैसी त्योहार भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें– इस बैंक ने दी बड़ी खुशखबरी, प्रोसेसिंग फीस किया माफ, होम और ऑटो लोन लेने पर मिलेगा फायदा

Bank Holidays In September 2023: अगस्त 2023 की बैंक छुट्टियों के बाद, सितंबर माह की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी हो गई है. सितंबर 2023 में बैंक दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार सहित 16 दिन बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की गाइडलाइंस के मुताबिक, स्टेट स्पेशल के आधार पर कुछ रीजनल छुट्टियों के साथ सभी पब्लिक सेक्टर के बैंक बंद रहेंगे. रीजनल छुट्टियां संबंधित राज्य सरकारों द्वारा तय की जाती हैं.

सितंबर महीने में 16 बैंक छुट्टियां हैं – पहली छुट्टी बुधवार, 06 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की है और गुरुवार, 28 सितंबर को ईद-ए-मिलाद जैसी दूसरी छुट्टी भी आएगी, जो भारत में सभी बैंकों पर लागू होंगी.

ज्यादातर बैंकों का कामकाज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा विनियमित किया जाता है और बैंकिंग प्रोग्राम्स और छुट्टियां भी RBI के नियमों द्वारा नियंत्रित होती हैं. पब्लिक सेक्टर के बैंक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक दोनों रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार को काम नहीं कर रहे हैं.

भारत में बैंक की छुट्टियां कई प्रकार की होती हैं – यह बैंकिंग सेक्टर की अनिवार्य छुट्टियों का मिश्रण होता है, जिसमें अलग-अलग राज्यों के त्योहारों का एक पूरा सेट होता है.

ये भी पढ़ें– सेविंग्स अकाउंट में जमा है इससे ज्यादा अमाउंट तो टैक्स भरने के लिए रहें तैयार, ये हैं इनकम टैक्स का नियम

सितंबर 2023 में, 16 दिन ऐसे हैं जब RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक, दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवारों समेत बैंक छुट्टियों के कारण कई प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंक बंद रहेंगे.

हालांकि, इन छुट्टियों की वजह से लोगों को बैंक से जुड़े कामों में कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि छुट्टियां बार-बार नहीं होती हैं या कम अंतराल पर होती हैं; एटीएम, नकदी जमा, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग काम करते रहेंगे. सितंबर में ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं क्योंकि छुट्टियां लोकल फेस्टिवल्स को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की जाती हैं.

राज्य विशेष के आधार पर, कुछ रीजनल छुट्टियों के साथ सभी सार्वजनिक छुट्टियों पर बैंक बंद रहेंगे. रीजनल छुट्टियां संबंधित राज्य सरकारों द्वारा तय की जाती हैं; आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर उनके बारे में जानकारी नहीं होती है.

आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक, बैंक रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं. आरबीआई ने 06, 07, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 27, 28 और 29 सितंबर को बैंक अवकाश घोषित किया है.

रिजर्व बैंक के कैलेंडर के मुताबिक, सितंबर में वीकेंड के अलावा 11 बैंकों की छुट्टियां हैं.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : बदल गए पेट्रोल-डीजल के भाव, 108 रुपये लीटर से ऊपर पहुंचा दाम, चेक करें ताजा रेट

जिन लोगों को सितंबर में बैंक से जुड़े जरूरी काम निपटाने हैं, उन्हें छुट्टियों की लिस्ट देख लेनी चाहिए और अपने काम की योजना पहले से बना लेनी चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top