All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Skin Care: ये घरेलू मॉश्चराइजर लगाएंगे तो मच्छर रहेंगे कोसों दूर, स्किन में भी आएगी चमक

Moisturizer For Glowing Skin: अगर आप अभी तक बाजार के मॉश्चराइजर लगाते हैं, तो उनके बदले घर में ही मॉश्चराइजर बना सकते हैं. इससे एक तो आपकी जेब का खर्च भी बचेगा और स्किन भी कोमल बनी रहेगी. साथ ही बरसात के मौसम में मच्छरों के काटने से भी छुटकारा मिलेगा….

Home Made Moisturizer For Soft Skin: बाजार से खरीदे हुए मॉश्चराइजर बेशक असरदार होते हैं, इनकी खूशबू भी अच्छी होती है, लेकिन अगर आप इनकी जगह होम मेड मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपको बहुत से फायदे मिल सकते हैं. इसलिए आज हम आपको नेचुरल मॉश्चराइजर बनाने का तरीका बताएंगे. इन मॉश्चराइजर को आप आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं. बस आपको कुछ ही चीजों से एक ऐसा स्किन केयर प्रोडक्ट मिलेगा जिससे आपकी कई परेशानियां का हल निकल जाएगा. 

ये भी पढ़ेंMonsoon में झड़ते बालों से हो गए हैं परेशान तो इस्तेमाल करना शुरू करें ये नेचुरल चीजें

जी हां, इस समय बरसात के मौसम में मच्छरों का आतंक भी काफी बढ़ जाता है. ऐसे में कहीं भी मच्छर काटने लगते हैं. अब इसके लिए आप अलग से पैसे खर्च करके मच्छरों के लिए क्रीम खरीदते हैं. तो अब आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि हम आपको एक ऐसे घरेलू मॉश्चराइजर के बारे में बताएंगे जिसे लगाकर आपकी स्किन में गजब की चमक भी आएगी और मच्छर भी कोसों दूर रहेंगे. ये घरेलू मॉश्चराइजर कुछ एसेंशियल ऑयल्स को मिलाकर बनमाया जाता है. ये आपकी त्वचा के लिए भी हेल्दी होता है. तो आइये जानें इसे घर पर कैसे तैयार किया जा सकता है.  

ये भी पढ़ेंसुबह खाली पेट पिएं ये 4 हर्बल ड्रिंक्स, मात्र 1 महीने में कमर हो जाएगी 40 से 32

1. नारियल तेल और नींबू का रस 
बरसात के मौसम में त्वचा को हेल्दी रखने के लिए आप घर में ही मॉश्चराइजर बना सकती हैं. इसके लिए आपको चाहिए नारियल का तेल और थोड़ा सा नींबू का रस. नारियल का तेल आपकी स्किन को अंदर से नमी प्रदान करता है. साथ ही नींबू एक एंटी एजेंट है, जो कीटाणुओं से आपकी सुरक्षा करता है. इसे मिलाकर स्किन पर लगाने से मच्छरों से बचाव भी होगा और त्वचा भी चमक उठेगी. इन दोनों के रस को एक शीशी में भरकर रख लें. फिर इस तेल को रोजाना अपनी त्वचा पर लगाएं. आप चाहें तो हल्की मसाज बी कर सकते हैं. इसे लगाने से आप मच्छरों से बचे रहेंगे और फंगल इंफेक्शन भी दूर होगा. 

ये भी पढ़ेंSkin Care: इन 3 चीजों को लगा लिया तो चांद जैसा निखारेगा चेहरा, हर कोई पूछेगा- क्या है राज!

2. लैवेंडर ऑयल और नीम का तेल
घर पर मॉश्चराइजर बनाने के लिए थोड़ा सा लैवेंडर ऑयल लें और थोड़ा सा नीम का तेल. लैवेंडर की खुशबू बहुत ही अच्छी होती है. इसे लगाने से स्किन में गजब का निखार भी आता है. रात में सोने से पहले या फिर कहीं बाहर जाने से पहले लैवेंडर ऑयल और नीम का तेल लगाकर जाएं. खासकर अगर आप खुली आस्तीन के कपड़े पहन रहे हों तो जरूर इस मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें. इससे मच्छर दूर रहेंगे और आपकी स्किन भी कोमल बनेगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. )

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top