भारतीय उद्योगपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति में अचानक जोरदार उछाल देखने को मिला है. इसके चलते वह एक बार फिर से दुनिया के टॉप-20 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, बीते 24 घंटे में गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) में 2.92 अरब डॉलर या करीब 24, 268 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें– Share Market Prediction : Maruti Suzuki समेत इन 7 शेयरों में तेजी के संकेत, बाजार में उतरने से पहले देख लें लिस्ट
गौतम अडानी इतनी संपत्ति के मालिक
गौतम अडानी की संपत्ति में अचानक आए 24,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के उछाल के चलते वे दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में अब 20वें पायदान पर आ गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ ताजा बढ़ोतरी के बाद 63. 8 अरब डॉलर हो गई है. बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को अडानी की शेयर बाजार में लिस्ट 10 कंपनियों के स्टॉक्स ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी और ये हरे निशान पर बंद हुए थे. शेयरों में आई तेजी के चलते Adani Group का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 11 लाख करोड़ के पार पहुंच गया.
हिंडनबर्ग का असर हुआ कम!
Adani Group का मार्केट कैप इस साल की शुरुआत में अमेरिकी शॉर्ट सेल फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट आने के बाद से बुरी तरह घट गया था. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ये ग्रुप ने मार्केट वैल्यू के इस आंकड़े को पहली बार पार किया है. गौरतलब है कि गौतम अडानी के समूह पर शेयरों में हेर-फेर और कर्ज समेत 88 गंभीर सवाल उठाने वाली रिपोर्ट हिंडनबर्ग द्वारा बीते 24 जनवरी 2023 को पब्लिश की गई थी. इस रिपोर्ट का निवेशकों के सेंटीमेंट पर ऐसा विपरीत प्रभाव पड़ा था कि Adani Stocks में सुनामी आ गई थी.
ये भी पढ़ें– Sonipat News: आरोपों से घिरी सोनीपत शुगर मिल की पूर्व एमडी, लगे गंभीर आरोप
एक रिपोर्ट ने कराया था बड़ा नुकसान
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद देखते ही देखते अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर टूटते चले गए थे. वहीं कुछ स्टॉक्स को 80 फीसदी से भी ज्यादा गिर गए थे. हालांकि, बीते दो महीनों में अडानी के शेयरों में फिर से वापसी होती नजर आ रही है. बता दें कि बीते साल 2022 में जहां Gautam Adani का नाम सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपति के तौर पर चमका था और वे Top-10 Billionaires List में दूसरे पायदान तक पहुंच गए थे. लेकिन Hindenburg की रिपोर्ट आने के बाद वे दो महीने के भीतर ही टॉप-30 से भी बाहर हो गए थे. अडानी की संपत्ति में इस साल अब तक 56.7 अरब डॉलर की कमी आई है.
सोमवार को भी रॉकेट बने अडानी के शेयर
जहां बीते शुक्रवार को अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल आया था, तो वहीं सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत के साथ ही Adani Stocks ताबड़तोड़ तेजी पकड़े हुए नजर आए. खबर लिखे जाने तक सुबह 10.20 बजे पर ग्रुप की फ्लैगशइप कंपनी Adani Enterprises का शेयर 1.56% तेजी लेकर 2,617.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, तो वहीं Adani Power शुरुआती कारोबार में ही 4.96% की उछाल के साथ 319.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. Adani Energy Solutions का शेयर भी 4.21% फीसदी चढ़कर 908.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें– Best Gaming Laptops : अमेजन पर ऐसी जोरदार Sale, 16 GB RAM वाले लैपटॉप पर मिल रहा 30% तक डिस्काउंट
इसके अलावा Adani Green Energy का शेयर 2.14% की उछाल के साथ 1,016.00 रुपये के लेवल पर, जबकि Adani Ports and Special Economic Zone का स्टॉक 2.21% उछलकर 854.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. इसके अलावा अडानी Adani Total Gas के शेयर में भी 1.43% की तेजी आई और ये 663.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. सीमेंट कारोबार में शामिल अडानी की फर्म ACC Ltd का शेयर 0.47% की तेजी के साथ 1,943.15 रुपये और Ambuja Cements का स्टॉक 0.53% उछलकर 455.45 रुपये के लेवल पर था. अडानी की एक और कंपनी NDTV का शेयर भी 0.74% चढ़कर 226.05 पर पहुंच गया.