All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Prediction : Maruti Suzuki समेत इन 7 शेयरों में तेजी के संकेत, बाजार में उतरने से पहले देख लें लिस्ट

नई दिल्ली: बीते कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को बाजार दवाब के साथ बंद हुआ था। 18 अगस्त को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ बंद हुए थे। मिडकैप और स्मॉल कैप शेयर, जिन्होंने बीते हफ्ते तेजी दिखाई, वो भी शुक्रवार को लाल निशान के साथ बंद हुए। आखिरी कारोबारी दिन आईटी, पीएसई और रियल्टी शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली थी, जबकि पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स जहां 202.36 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 64948.66 अंक पर बंद हुआ था तो वहीं निफ्टी 55.10 अंकों की गिरावट के साछ 19310.20 अंक पर बंद हुआ था। सोमवार यानी 21 अगस्त 2023 को कुछ शेयरों में तेजी के संकेत मिल रहे हैं। मारुति सुजुकी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस समेत सात ऐसे शेयर हैं, जिनमें तेजी के संकेत मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें–  Sonipat News: आरोपों से घिरी सोनीपत शुगर मिल की पूर्व एमडी, लगे गंभीर आरोप

इन शेयरों में दिख रही तेजीमोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने Minda Corporation, Orient Paper, Gokaldas Exports, Sirca Paints, Maruti Suzuki, HDFC Life Insurance और Dixon Technologies के शेयरों में तेजी के संकेत दिए हैं। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है, यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।

इन शेयरों में मंदी का संकेतएमएसीडी (MACD) ने Ircon International, Zee Media, NLC और Lupin, Cipla और Astral के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है। यानी आपको आज इन शेयरों से थोड़ी दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारीजिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Concord Biotech, TV18 Broadcast, CSB Bank, HUDCO और EIH

ये भी पढ़ें–  Best Gaming Laptops : अमेजन पर ऐसी जोरदार Sale, 16 GB RAM वाले लैपटॉप पर मिल रहा 30% तक डिस्काउंट

के शेयर शामिल हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन शेयरों में है बिकवाली का दबावजिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें Easy Trip Planners, UPL, GMM Pfaudler और Redtape के शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इन शेयरों में मंदी का संकेत है। शेयर बाजार में निवेश से पहले आपको इन चीजों पर ध्यान देना चाहिए।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top